Blog Archive

Rebellious

Adjective

Someone who is unwilling to obey rules or follow generally accepted standards of  society.

समाज में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार थोपे गए नियमों को न मानना व उनका विरोध करने वाले व्यक्ति।

ये व्यक्ति सामाजिक नियमों के विरोधी होते हैं।

उदाहरण के तौर पर

जैसे समाज में साधारणतया intercaste या inter-religious marriage को स्वीकृति नहीं देता है परंतु इस प्रकार के व्यक्ति जो rebellious होते हैं वह समाज के इस नियम को नहीं मानते और इसका विरोध करते हुए intercaste या inter-religious marriage के लिए प्रवृत्त हो जाते है ।

एक बहू जो अभी नवविवाहित है वह अपनी ससुराल मे प्रचलित परम्परागत नियमो को नही मानती और उनके अनुसार न चलकर अलग तरह से करे तो वह Rebellious कहलाएगी।

जैसे एक रोगी जिसको छाती मे बलगम की समस्या थी, उसको चिकित्सक व परिवारजनो ने कहा कि दूध मत पीना क्योंकि दूध पीने से बलगम अधिक बनता है तो वह कहता है मै दूध जरूर पियूंगा। यह rebellious है।

एक रोगी जिसको ज्वर था उसके परिजनों ने कहा इसके लिए ऐलोपैथिक इलाज लो, क्योंकि वह जल्द प्रभाव दिखाती है, तो वह कहता है नही मै तो होम्योपैथिक इलाज ही करवाऊंगा।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...