Blog Archive

Blasphemy

Noun

The act of insulting or showing contempt or lack of reverence for GOD.

Great disrespect shown to sacred persons or things.

The act of claiming the attributes of Deity.

भगवान का अपमान करना या अवमानना करना या उनके प्रति श्रद्धा की कमी  का प्रदर्शन करना।

पवित्र व्यक्तियों या वस्तुओं के प्रति अत्यधिक अनादर दिखाया जाना।

स्वयं के भीतर दैवीय गुणों के होने का दावा करना।

उपरोक्त अर्थ से हम यह समझ पा रहे है कि ईश्वर या ईश्वर तुल्य अर्थात अत्यधिक सम्माननीय या पवित्र व्यक्तियों या वस्तुओं के प्रति अनदर का प्रदर्शन करना उपरोक्त रूब्रिक के अंतर्गत आएगा।  स्वयं के भीतर दैवीय गुण होने का दावा करना भी एक प्रकार से ईश्वरीय निंदा की श्रेणी में ही आएगा क्योंकि यहां पर वह व्यक्ति स्वयं को ईश्वर तुल्य बताकर या देव तुल्य बताकर ईश्वर या देवों के मान को कम कर रहा है।

कुछ पवित्र कृत्यो की निंदा करना जैसे तीर्थ यात्रा या हवन पूजा आदि धार्मिक क्रियाकलापों की निंदा करना कि इनसे क्या होता है ये सब ढोंग ढकोसला है इत्यादि भी Blasphemy ही है, क्योकि ईश्वर के प्रति की जा रही प्रार्थना भी एक अवमानना ही है।

उदाहरण

डाक्टर साहब अगर भगवान होता तो हमें इतना दुख देता हमने कौन सा किसी का कुछ बुरा किया है सारा जीवन ईमानदारी से काम किया है फिर भी अगर हमें यह दुख सहना पड़ रहा है तो कैसे माने कि भगवान है।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...