Blog Archive

Frown, disposed to

यह रुब्रिक तीन शब्दों से मिलकर बना है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।

Frown 

Verb

It is a facial expression of displeasure or disapproval, by contracting the eyebrows.

यह भौंहे सिकोड़कर अभिव्यक्त किए जाने वाली अस्वीकृति या नाराजगी का भावना है।

Disposed

Adjective 

Tend to do

करने के लिए प्रवृत्त 

To

Preposition 

Reaching a particular state

स्थिति विशेष मे पहुँचा हुआ।

यदि इस रूब्रिक को सरल तरीके से समझे तो यह इस प्रकार पढ़ा जाएगा 'Disposed to frown' अर्थात भौंहे सिकोड़कर रखने के लिए प्रवृत्त। 

जिसको हमे इस तरह समझना होगा कि यह व्यक्ति जब से बीमारी की स्थिति मे है तब से यह नाराज है या नाखुश है और इसकी इस नाखुशी का प्रदर्शन भौंहे सिकुड़ने से प्रकट हो रहा है।

यह ऐसी मानसिक अवस्था मे है कि जब भी कोई बात इसकी पसंद की नही हो रही हो तो इसकी भृकुटी पर तनावपूर्ण लकीरें नजर आने लगती हैं।

Disposed का अर्थ है कि ऐसा होने को प्रवृत्त,  यानी की बिना प्रयास किए उस अवस्था मे पहुँच जाएगा और अब उस स्थिति बाहर आने मे अतिरिक्त प्रयास करना होगा, तभी उससे बाहर आ सकेगा। अन्यथा वापस उसी स्थिति में पहुंच जाएगा।

जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तब की बार वह अपनी बीमारी से ही इतना अधिक परेशान/नाखुश/चिडचिडा हो जाता है कि उसकी भौंहो में सिकुड़न नजर आ रही होती है। यह उसके रोग के कारण उसके मन में होने वाली परेशानी को प्रदर्शित करती है।

भौंहो के सिकोड़ना और भौंहो का सिकुडना दोनों अलग अलग बातें हैं।

यदि कोई रोगी भौंहो को सिकोड़कर बात रहा है तब यह रुब्रिक उपयोग मे नही लेना है, पर जब आपको यह स्पष्ट समझ आ जाए कि व्यक्ति यदि कुछ अप्रिय लग रहा है तब वह भौंहे सिकोड रहा है तब या फिर जब भौंहे स्वतः सिकुड़ जा रही हैं तभी इस रूब्रिक का प्रयोग किया जाना चाहिए। 

इस लिंक पर जाकर केस के माध्यम से समझ सकते हैं।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/2024/03/hyoscyamus-niger-case-of-diarrhoea.html


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...