A shy or nervous feeling that stops you from saying or doing what you really want
स्वयं को रोकना, रोके रखना, अपनी इच्छा के विपरीत स्वयं को को कुछ कहने या करने से रोकना, संकोचवश या हिचक के कारण होने वालो अन्तर्बाधा या अवरोध
जैसे एक रोगी जिसको चेहरे पर कुछ निशान थे उनके कारण उसने समारोह आदि मे जाना बंद कर दिया था। कहता है कि अब मैने सामाजिक समारोह आदि मे जाने से खुद को रोक लिया है। क्योंकि वह जाने मे लोगो के सामने जाता हू तो खुद को झिझक अनुभव होती है कि मेरे चेहरे पर जो निशान है उन्हे लोग देखेंगे। और मेरे बारे मे क्या सोचेंगे।
एक अन्य रोगी जी कि एक 18 वर्ष की युवती है वह मलत्याग करने नही जाना चाहती है, यदि उसे हाजत बनती है तो उसे रोक लेती है जिससे उसे विश्राम न जाना पडे। उसको अपने ही द्वारा निष्कासित मल से आने वाली दुर्गंध असहनीय लगती है इस कारण भी वह मलत्यागने जाने से बचती है, जब तक वह जाने के लिए बाध्य न हो जाए।
Thanks ,nicely explained
ReplyDelete