Blog Archive

Jesting

Gerund

Saying something humorous that amuses others

कुछ ऐसी विनोद पूर्ण बात कहना जो दूसरों को मनोरंजन लगे, आनंदित कर दे।

यह mocking से एक भिन्नता लिए हुए होता है, Mocking में जो हंसी मजाक दिल्लगी की जाती है वह दूसरों का अपमान करने के लिए यह उनके आदर व सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए की जाती है या उसे दूसरों को कष्ट पहुंचाने का प्रयास किया जाता है, उस हँसी से किसी की खिंचाई की जाती है खिल्ली उडाई जाती है 

जबकि Jesting जो हंसी मजाक की जाती है उसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ विनोद या आमोद प्रमोद या मनोरंजन ही होता है उसमें किसी का अपमान करने की भावना नहीं होती बस यही होता है कि थोड़ा सा हंसी दिल्लगी हो जाए।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...