Blog Archive

Optimistic

Adjective

Someone who is feeling or showing hope for future even when it is not likely. He expects good things to happen. Expects to be successful even when chances are very low.

एक ऐसा व्यक्ति जो भविष्य के लिए बहुत आशान्वित होता है, वह ऐसा महसूस करता है या ऐसा प्रकट करता है कि वह भविष्य के सुनहरे होने के प्रति पूरी तरीके से आशा से भरा हुआ है। वह सोचता है कि जो होगा अच्छा ही होगा। वह उम्मीद करता है भविष्य में सब अच्छा ही होगा। भले ही देखने वाले को यही लग रहा हो कि सफलता की संभावनाएं बहुत कम है फिर भी वह व्यक्ति अपनी सफलता के लिए बहुत आशा और विश्वास रखता है।

इनका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है। यदि एक गिलास आधा भरा हुआ है और आधा खाली है तो इसको भी सकारात्मक दृष्टि से देखने वाला व्यक्ति जो यह देखा है कि इस क्लास में आधा पानी है जो एक बहुत अच्छी बात है, ऐसा व्यक्ति optimistic होता है। यह हर बात में कुछ ना कुछ सकारात्मक पहलू पर ध्यान देते हैं।

उदाहरण के लिए

एक महिला जिसके जोड़ों में दर्द था वह मुझसे कहती हैं की डॉक्टर साहब मैं ना नेगेटिव नहीं सोचती मैं सोचती हूं। मैं सोचती हूं जो होगा अच्छा ही होगा।

एक रोगी जो काफी समय से मुझसे दवा ले रहा था पर कोई  विशेष लाभ नही हो रहा था, वो कहता है डॉक्टर साहब आप दवा देते रहिए एक ना एक दिन हम सही दवा तक पहुंच जाऐंगे और आराम मिल जाएगा।

एक रोगी जिनको Hypothyroidism की समस्या थी, वह मुझे कहते हैं की डॉक्टर साहब allopathic डॉक्टर को दिखाने गया था, वो कहते है इस बीमारी का कोई इलाज नही है सारी उम्र दवाई खानी पडेगी। पर मै तो ये समझता हूॅ कि कोई  न कोई दवाई तो अवश्य ही होगी। मै कभी भी निराश नही होता मुझे पता चला है कि होम्योपैथिक या आयुर्वेदिक मे तो सभी बीमारियो का इलाज  हो सकता है  इसीलिए मै आपके पास आया हूॅ। 

1 comment:

  1. अच्छा मार्ग दर्शन कर रहे है सर

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...