Blog Archive

Dignified

Adjective

Behaving in a manner so that to show a sense of dignity.

गरिमामय

इस रूब्रिक का प्रयोग उन रोगियों के लिए किया जा सकता है जिनके आचरण में एक आत्म सम्मान होता है, वे ऐसा मानते है कि उनके आचरण मे एक गम्भीरता होती है, व आचरण में नियंत्रित व्यवहार उन्हे समाज मे सम्मानित होने की भावना का अह्सास कराता है।

वे मानते है कि उनके व्यवहार मे एक गरिमा का प्रदर्शन होना चाहिए। उन्हे कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहिए  जो उनके आत्म सम्मान की भावना के अनुरूप न हो।

एक व्यक्ति जो गरिमामय होगा वह किसी भी ऐसे कार्य को करना स्वीकार नही करेगा जो अनैतिक हो।

उसका उठना-बैठना, चलना-फिरना, कपडे पहनना व बोलना आदि सबमे एक गरिमापूर्ण व्यवहार नजर आता है।

उदाहरण के तौर पर जैसे एक सरकारी कर्मचारी जो Dignified हो, वह अपनी नौकरी मे रिश्वत नही लेता वह इस प्रकार के कार्य को अपनी गरिमा के खिलाफ मानता है।

जैसे एक  dignified homoeopathy doctor कहता है कि वह single, simple, minimum dose के सिद्धांत पर चलता है और कॉम्बिनेशन व अन्य प्रकार की दवाओं का प्रयोग करना या परामर्श करना अपनी गरिमा के खिलाफ समझता है और इस कारण प्रयोग नही करता ।

एक महिला जिसका अपने पति से विवाद हो गया था, उसके परिवार वालो ने व अधिवक्ता ने कहा कि आप अपने केस के मजबूत करने के लिए शारीरिक उत्पीडन किए जाने का आरोप लगा दे, परन्तु उस महिला ने स्पष्ट कह दिया कि वह एक गरिमापूर्ण महिला है और वह कोई  भी ऐसा आरोप नही लगाएगी जो अनैतिक हो।

एक महिला जिनके पति के किसी अन्य महिला के साथ अनैतिक संबंध थे, जब इस महिला को इसका पता चला तो इन्होने अपने पति से कह दिया कि तुमने जो करना था कर लिया, जो कि बहुत गलत था मेरी जगह कोई और महिला होती तो वह शायद संबंध विच्छेद कर लेती पर मै ऐसा नही करूंगी, मैं कोई भी ऐसा आचरण नही करूंगी जो एक पत्नी को नही करना चाहिए, पर अब मेरे निकट न आना। समाज को नजर मे हम पति-पत्नी बने रहेंगे और मै अपने पतिव्रत धर्म का पालन करती रहू॔गी।


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...