Agn., Germ-met, Symph
इस रूब्रिक में 3 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं:
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Nobody
Noun
A person who is not important or famous
ऐसा व्यक्ति जिसकी कोई अहमियत नहीं है, जो न प्रसिद्ध है, न ही कोई महत्व रखता है, नगण्य व्यक्ति, नाचीज़ इंसान
Being
Noun
The quality or state of having existence
होना
अर्थात ऊपर लिखे गए अर्थ पढ़ने के बाद हम यह कह सकते हैं कि उपरोक्त रुब्रिक का उपयोग हम उसे प्रकार के व्यक्ति के लिए कर पाएंगे जो स्वयं को नगण्य समझ रहा है, वह समझ रहा है कि वह नाचीज़ है जिसका कोई महत्व नहीं है।
भले ही वह धनवान हो, उसका परिवार है और उस परिवार का वह मुखिया है, भले ही समाज मे एक अच्छा स्थान प्राप्त है, लोग उसे तवज्जो देते हैं, परंतु सब कुछ होने के वावजूद भी वह यह समझ रहा है कि वह महत्वहीन है और उसके अस्तित्व का, उसके होने न होने का कोई अंतर नही है।
जैसे कोई कहे कि घर में हमें कोई पूछता ही नहीं, हमारा घर में होना न होना बराबर है। हमारी तो अच्छे बुरे में कहीं भी गिनती नहीं है। हम तो अपने ही घर में ऐसे है कि जैसे हम कुछ भी नहीं है। सब अपनी मर्जी के मालिक है अब हमसे कोई राय सलाह नहीं लेता, हमें कोई नहीं पूछता।
Symphytum का रोगी इस प्रकार की सोच के कारण ही विनम्रता (Humility) मे रहता है।
जबकि Agnus Castus का रोगी Discouraged होकर ऐसा महसूस करता है कि वह महत्वहीन है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog