Blog Archive

Del. Nobody being

Agn., Germ-met, Symph

इस रूब्रिक में 3 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं:

Delusion 

को इस लिंक पर जाकर समझें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html

Nobody

Noun

A person who is not important or famous

ऐसा व्यक्ति जिसकी कोई अहमियत नहीं है, जो न प्रसिद्ध है, न ही कोई  महत्व रखता है, नगण्य व्यक्ति, नाचीज़ इंसान

Being

Noun

The quality or state of having existence 

होना 

अर्थात ऊपर लिखे गए अर्थ पढ़ने के बाद हम यह कह सकते हैं कि उपरोक्त रुब्रिक का उपयोग हम उसे प्रकार के व्यक्ति के लिए कर पाएंगे जो स्वयं को नगण्य समझ रहा है, वह समझ रहा है कि वह नाचीज़ है जिसका कोई महत्व नहीं है।

भले ही वह धनवान हो, उसका परिवार है और उस परिवार का वह मुखिया है, भले ही समाज मे एक अच्छा स्थान प्राप्त है, लोग उसे तवज्जो देते हैं, परंतु सब कुछ होने के वावजूद भी वह यह समझ रहा है कि वह महत्वहीन है और उसके अस्तित्व का, उसके होने न होने का कोई अंतर नही है।

जैसे कोई कहे कि घर में हमें कोई पूछता ही नहीं, हमारा घर में होना न होना बराबर है। हमारी तो अच्छे बुरे में कहीं भी गिनती नहीं है। हम तो अपने ही घर में ऐसे है कि जैसे हम कुछ भी नहीं है। सब अपनी मर्जी के मालिक है अब हमसे कोई राय सलाह नहीं लेता, हमें कोई नहीं पूछता।

Symphytum का रोगी इस प्रकार की सोच के कारण ही विनम्रता (Humility)  मे रहता है।

जबकि Agnus Castus का रोगी Discouraged होकर ऐसा महसूस करता है कि वह महत्वहीन है।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...