Blog Archive

Discouraged, praying with

 puls., ruta

इस रूब्रिक मे 3 शब्द हैं। जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।

Discouraged 

Transitive Verb

Loss of courage and enthusiasm 

साहस व उत्साह का टूट जाना

Praying

Verb

Requesting humbly

विनम्रतापूर्वक प्रार्थना करना

With

Preposition 

Used as function word to indicate object of behavior 

के साथ

अर्थात रोगी व्यक्ति हतोत्साहित होने साथ प्रार्थना कर रहा है। अब उसमे साहस शेष नहीं है इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति (जो सक्षम हो) से अथवा ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि वे उसे इस समस्या से मुक्ति दिलाएं, उसमे अब स्वयं प्रयास करने योग्य उत्साह शेष नहीं बचा है।

एक रोगी कहती है मुझमें अब और शक्ति शेष नहीं है कि मैने इसको और झेल सकूं, मै बिल्कुल पस्त हो चुकी हूं, अब आप मेरी रक्षा करो कुछ ऐसा करो कि आराम मिले, कोई दवा दो कि मैं ठीक हो जाऊं। 

मैं तो अब हिम्मत हार चुकी हूं बस भगवान से प्रार्थना कर रही हूं वही कुछ करें, वो ही मुझे बचा सकते हैं। और तो कुछ न मै कर सकती हूं न मुझमे हिम्मत बची है बस भगवान का नाम लेकर उनसे ही कहती रहती हूं  रक्षा करो - रक्षा करो।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...