Noun
It is a firm and fixed intention to achieve a desired end, this is an act, process or result of an accurate judgement
दृढ निश्चय
यह वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने का एक दृढ़ और निश्चित इरादा है, यह एक सटीक निर्णय का कार्य, प्रक्रिया या परिणाम है।
यह भविष्य के लिए होता है, आने वाले समय अर्थात भविष्य मे किसी विशिष्ट लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कारक तत्वों का सटीकता से आंकलन करने के पश्चात किया जाने वाला दृढ निश्चय ही Determination कहलाता है।
यह लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक संकल्प अनुशासन और आत्मविश्वास का एक मिलाजुला स्वरूप होता है।
एक व्यक्ति ने संकल्प ले लिया दृढ़ निश्चय कर लिया कि मुझे स्वस्थ होना है तो वह इस दिशा में अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ कार्य करेगा, तभी वह उस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा । अपनी बीमारी से जूझते हुए वह उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए दवा का प्रयोग बहुत अनुशासन से करेगा और इसके अतिरिक्त भोजन में बहुत सावधानी रखेगा व्यायाम करेगा इसके अतिरिक्त जो आप परहेज बता देंगे उनको भी गंभीरता से करेगा और आपसे यही कहेगा कि डॉक्टर साहब आप जैसा बता देंगे मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा क्योंकि मैंने अब यह दृढ़ निश्चय कर लिया है कि अब मुझे ठीक होना ही है और इसके लिए मुझे जो भी करना होगा मैं उसका करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं।
🙏👌👏
ReplyDelete👌
ReplyDelete