Blog Archive

Abrupt


Adjective

Sudden and unexpected, seeming rude and unfriendly
अकस्मात और अप्रत्याशित,  अस्नेही व रूखा प्रतीत होना।

ऐसे व्यक्ति जो अप्रत्याशित हैं व अकस्मात ही कुछ भी कर देते हैं जिनका यह अनुमान लगा पाना कठिन होता है कि वह अगले पल क्या करेंगे, ऐसे व्यक्ति को हम Abrupt कह सकते हैं इनका आचरण अस्नेही और रूखा प्रतीत होता है।

इनका ऐसा आचरण इनकी विशिष्टता होती है, इनके स्वभाव का अंश हो गई है।
ये जानबूझकर ऐसा नहीं करते, किंतु यह उनके आचरण में इस प्रकार समा गया है कि उन्हें इसका आभास भी नहीं होता। देखने वाले को ये व्यक्ति रूखे असभ्य अशिष्ट प्रतीत होते हैं।

साधारणतया इस शब्द का प्रयोग हम वहां होते देखते हैं जहां पर कुछ अक्समात हो रहा होता है, जिसका अनुमान लगा पाना सम्भव न हो और अक्समात कोई घटना हो जाए। जैसे सीधे चलते हुआ मार्ग किसी स्थान पर बिना किसी सूचना के रुक जाता हो या समाप्त हो जाता हो तब उस स्थिति को abrupt end कहते हैं।

जैसे एक सड़क जो एक ओर से एक पुल से जुड़ी है और दूसरी ओर कुछ भी नही है यह एक अप्रत्याशित स्थिति है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।




1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...