Blog Archive

Impertinence

Noun

It is a state in which someone behaves rudely and disrespectfully, improperly forward. Something that is not pertinent

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति अनुचित, अशिष्ठतापूर्ण व्यवहार  करता हो। यह अप्रिय व अनुचित होता है किंतु आक्रामक नहीं। कुछ ऐसा जो उचित न हो।

कक्षा में एक छात्र अंतिम पंक्ति में बैठकर धीरे-धीरे कुछ ऐसी हरकतें करता है जो क्लास को तंग करती है यह उस छात्र की Impertinence होगी।

कुछ व्यक्ति वेटिंग एरिया में बैठकर बातें करते हैं, मोबाइल पर वीडियो चलाते है, हंसी दिल्लगी करते हैं जिससे अनचाहे ही वे अन्य सभी को तंग करते हैं।

ऐसा नहीं है कि ये जानबूझकर तंग करने के इरादे से ऐसा करते हैं किंतु इनसे स्वाभावतः इस प्रकार की हरकत हो जाती है क्योंकि इनमें इतनी समझ नहीं है कि ऐसे स्थान पर कैसे बर्ताव करना चाहिए। इनमें Manners का अभाव पाया जाता है 


D/D Insolence; Rudeness; Reverence, lack of.

4 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...