Noun
It is a state in which someone behaves rudely and disrespectfully, improperly forward. Something that is not pertinent
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति अनुचित, अशिष्ठतापूर्ण व्यवहार करता हो। यह अप्रिय व अनुचित होता है किंतु आक्रामक नहीं। कुछ ऐसा जो उचित न हो।
कक्षा में एक छात्र अंतिम पंक्ति में बैठकर धीरे-धीरे कुछ ऐसी हरकतें करता है जो क्लास को तंग करती है यह उस छात्र की Impertinence होगी।
कुछ व्यक्ति वेटिंग एरिया में बैठकर बातें करते हैं, मोबाइल पर वीडियो चलाते है, हंसी दिल्लगी करते हैं जिससे अनचाहे ही वे अन्य सभी को तंग करते हैं।
ऐसा नहीं है कि ये जानबूझकर तंग करने के इरादे से ऐसा करते हैं किंतु इनसे स्वाभावतः इस प्रकार की हरकत हो जाती है क्योंकि इनमें इतनी समझ नहीं है कि ऐसे स्थान पर कैसे बर्ताव करना चाहिए। इनमें Manners का अभाव पाया जाता है
D/D Insolence; Rudeness; Reverence, lack of.
Pertinacity se kaise diff kare
ReplyDeleteRead my article on Pertinacity, I hope it may clear your confusion
Delete👍👌🙏
ReplyDelete🙏
ReplyDelete