Blog Archive

Affectation

Noun

It is an effort to show a quality not really or fully possessed;  pretense of actual possession 

Derived from Latin word affectatio which means 'a striving after'

अर्थात 'के बाद एक प्रयास'

यह उस गुण को प्रकट करने का एक प्रयास है जो वास्तव में या पूरी तरह से उसके पास नहीं है; ऐसे  गुण होने का दिखावा करना जो वास्तव में या तो कम मात्रा में है या बिल्कुल नहीं है।

किसी घटना के घटित होने 'के बाद एक प्रयास' करके उसे इस प्रकार प्रस्तुत करना जिससे देखने या सुनने वाला व्यक्ति इस व्यक्ति से impressed हो जाता है। अर्थात उसके मन में इस व्यक्ति की अच्छी छवि बन सके।

कोई व्यक्ति ऐसा क्यों करता है, क्योंकि वह दूसरे को impress ( प्रभावित) करना चाहता है।

जैसे एक बच्चा सड़क पर दौडते समय गिर जाता है तो वास्तव में तो उसको चोट लगी है और वह रोने को हो जाता है किंतु सामने कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके सामने वह रोकर खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहता इसलिए वह तुरंत कहता है मैं तो strong हूं इतनी सी चोट से मैं नहीं घबराता।

कभी कभी रोगी आकर कहता है डाक्टर साहब बहुत दिक्कत में हूं, आप ये समझ लो ये तो मैं हूं जो इसे झेल गया कोई दूसरा होता तो लेट गया होता।

एक बच्चा जो इंजेक्शन से डरता है हमने उसको डराने के इरादे से कहा कि इंजेक्शन लगाना पड़ेगा तो कहता है लगा दो, हमने कहा लेट जाओ तो कहता है यही बैठे बैठे हाथ पर लगा दो मैं   कूल्हे पर नहीं लगवाऊंगा।

एक रोगी कहता है डाक्टर साहब ये दर्द तो कुछ भी नहीं है एक बार मुझे पथरी का दर्द हो गया था मैं दर्द में भी खुद स्कूटर चला कर डाक्टर के पास पहुंच गया था उन्होंने कहा कि साथ में कौन है  तो मैंने कहा मैं अकेला हूॅ तो डॉक्टर साहब भी हैरत में पड गए थे।




1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...