इस रूब्रिक मे 4 शब्द हैं पहले हम उनके अर्थ समझने का प्रयास करते हैं।
Held
Verb (2nd ir 3rd form of hold)
To take someone and keep him in your hand
थामे रहना, पकडे रहना, सम्भाले रखना
Desire
Noun
Wish for something
चाहना
To
Preposition
की
Be
Verb
To exist
होना
अर्थात इस रूब्रिक का प्रयोग हम उस स्थिति मे करते हैं जब रोगी यह चाहता है कि कोई उसे सम्भाल लें, कोई उसे पकड़ ले, उसे थाम ले।
Clinging मे रोगी स्वयं पकड़ता है, परन्तु यहा Held desire to be मे रोगी चाहता है कोई अन्य उसको पकड ले।
यहां वह दूसरो से कहता है जरा मुझे पकड लो, मुझे सम्भाल लो, यह Carried desire to be से भी भिन्न है क्योंकि उसमे रोगी चाहता है कि सामने वाला उसका सारा भार अपने ऊपर ले ले, जबकि Held desire to be मे रोगी ऐसा नही चाहता बस इतना चाहता है कि वह थामे रखे जिससे कि वह स्थिर बना रहे, नीचे न फिसल जाए/गिर जाए।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog