Adjective
Feeling or showing contempt, a willful disobedience, open disrespect or despising activity
अवमानना करना या दिखाना, जान-बझकर अवज्ञा करना, तिरस्कारपूर्ण हरकत करना या खुला अनादर करना।
यह व्यक्ति जानते बुझते कुछ ऐसी हरकत करता है जिससे यह म।सूस होता कि यह व्यक्ति तिरस्कार कर रहा है। उसके ऐसा करने की कई वजह हो सकती है। काफी बार ऐसा होता है कि व्यक्ति सामने वाले को अपने से हीन समझता है इस कारण वह उसका तिरस्कार करता है परन्तु यह आवश्यक नही कि वह अहंकार के कारण ही ऐसा करे। हो सकता है वह घृणा के कारण ऐसा कर रहा हो।
जैसे हमने अक्सर सुना है contempt of court जब कोई व्यक्ति किसी जज के समक्ष अथवा कोर्ट के भीतर कोई ऐसी हरकत करता हो जिससे उनके प्रति सम्मान मे कमी का प्रदर्शन हो या उनके आदेश की अवहेलना होती हो । उसी तरह यदि कोई व्यक्ति किसी सक्षम अधिकारी या अपने से वरिष्ठ के आदेश की अवहेलना करता है तब वह contempt की श्रेणी मे ही आएगा।
Aurum का रोगी है वह स्वयं का तिरस्कार करता है,
China का रोगी समाज मे प्रचलित सामाजिक मूल्यों का तिरस्कार करता है।
एक रोगी जिसको बुखार की समस्या थी हमने उन्हे कहा कि आप पैरासिटामोल मत लेना जब बुखार तेज हो पानी की पट्टी रखना या हमे बताना, परन्तु उन्होने फिर भी बुखार बढने पर पैरासिटामोल ले ली और जब हमने उनसे कहा कि आपको ऐसा करने के लिए मना किया था, तो वो बोले गोली तो लेनी ही पडेगी यदि बुखार बढेगा तो दिमाग की नस फट जाएगी।
यह रोगी ने Prejudiced व Superstitious होकर Contemptous हो गया, इसको lachesis दी जिससे यह ठीक हुआ।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog