Blog Archive

Croaking

Verb

Speaking in a hoarse throaty sound.

बोलते हुए रूंधी हुई आवाज में बोलना

अपनी बीमारी का इलाज करते हुए वह निराशा की स्थिति मे शिकायत करता है, आखिर उसका भाग्य ही साथ नही दे रहा जो दवा से लाभ नही हो रहा, बताते समय गला रुंध जाता है, बोलना कठिन हो जा रहा है, इसलिए उदासी मे असंतोष व्यक्त करता है। 

ऐसी आवाज निकाल कर बड़बड़ाकर वह अपना असंतोष जाहिर करता है कि उसे लाभ क्यों नही हो रहा है, जैसे वह अपनी बीमारी से थका हुआ अनुभव कर रहा हो और कोई भी दवा उसे ठीक नही कर रही है।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...