Cygn-be.,Dendr-pol., Falco-pe.,Haliae-lc., Heroine., Hippoc-k., Ign., Irid-m., Lac-e., Lath., Limest-b., Naja., Ol-eur., Oncor-t., Plut-m., Positr., Sal-fr., Spect., Stry., Tub.
इस रूब्रिक में 4 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Trapped
Verb
Caught in, or placed in a restricted position
फँसने, या प्रतिबंधित स्थिति मे होना
He
Pronoun
Used in a generic sense or when gender is not specified
वह
Is
Preposition
Be
है
अर्थात रोगी को ऐसा अनुभव हो रहा है कि वह फँस चुका है और अब वह एक ऐसी स्थिति मे है कि उसके ऊपर प्रतिबंध हैं, वह विशिष्ट परिस्थिति मे रहने के लिए मजबूर है, उसके पास सीमित संभावनाए हैं।
जैसे आप सभी ने Rat Trap अवश्य देखा होगा। उसमे जब वह जीव फँस चुका होता है तब उसके पास हिलने डुलने की भी सीमित संभावनाए होती है और अधिकांशतः उसका जीवन लील जाता है।
उसी प्रकार trapped किए गए व्यक्ति के पास सीमित संभावनाए होती हैं और उनका उस trap से बाहर निकल पाना लगभग असंभव होता है।
जैसे युवतियों को trapped करके देहव्यापार मे झोंक दिया जाता है, उस परिस्थिति मे युवती का बचकर निकल पाना अत्यंत दुष्कर होता है। युवती को विवाह करने का झांसा दिया जाता है और वे इसमे फँस जाती हैं।
जैसे कई बार युवको को नौकरी का झांसा देकर विदेश ले जाया जाता है और वहां उनका पासपोर्ट जब्त करके उनसे ऐसे कार्य करने पर मजबूर कर दिया जाता है जो वे स्वेच्छापूर्वक नही करना चाहते।
उपरोक्त उदाहरण पढ़कर उस युवती या युवक की मनोदशा समझने का प्रयास करें तो यह समझ पाएंगे वह रोगी व्यक्ति ऐसा अनुभव कर रहा कि वह फँस चुका है, बचकर निकलने की कोई सम्भावना नजर नहीं रही है और उसे विवश होकर ऐसे कार्य करने पड रहे हैं जो वह नही करना चाहता है। जो उसको कष्ट दे रहे हैं।
एक महत्वपूर्ण बात यह है कि trapped होने से पूर्व वह व्यक्ति इस विकल्प को एक श्रेष्ठ विकल्प के रूप मे देख व समझकर ही चुनता है परन्तु अब उसको समझ आ रहा है कि उसने जो विकल्प श्रेष्ठ समझकर चुना था वह उसकी भारी भूल थी, पर अब बच निकलना संभव नही है।
Good
ReplyDelete👍
ReplyDelete