Blog Archive

Countryside, desire for

 This rubric consist 3 words and their meanings are as follows

1 Countryside

Noun

The land that is away from town and cities.

शहर से दूर गांव देहात

2 Desire

Noun

Wish

चाह, इच्छा, कामना 

3 For

Preposition

का, की, के 

उपरोक्त अर्थ से स्पष्ट है कि रोगी व्यक्ति की इच्छा हो रही है कि शहर से दूर गांव देहात की ओर चला जाए। वह अब शहर से निकल कर गांव की शांत ज़िन्दगी जीना चाहता है । इस भाग-दौड़ की जिन्दगी से दूर कही पोखर किनारे या पेड़ के नीचे बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेना चाहता है। अब शहर का माहौल उसे रास नही आ रहा है। 

कही उसके मन मे यह कामना उपज रही है कि काश किसी गांव में जाकर रह पाए, इस शहरी जीवन ने उसे थका दिया है।

 उसके ऐसा चाहने के पीछे भिन्न-भिन्न कारण हो सकते हैं जिनमे से एक कारण यह भी है कि वह काम करते करते थक चका है। वह अब खुद को थका हुआ महसूस करने लगा है, जीवन भर दौड़ा है अब जब बीमारी हो गई तो लगता है अब गांव मे चलकर रहे शांति से।

यह भी हो सकता है कि वह अपने परिवार या रिश्तेदारों से परेशान हो चुका है सबके लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते करते थक चुका है, अब स्वयं को और ज्यादा बर्दाश्त करने मे सक्षम नही पाता इसलिए चाहता है अब इन सब से दूर कही शांति मे चला जाए ।


2 comments:

  1. अति सुंदर डॉक्टर , उनके साथ दवाई भी डाल दिया करो इस रुब्रिक में कौन-कौन सी दवाई चलती हैं

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...