Blog Archive

High Spirited

Adjective 

It is characterized by energetic enthusiasm, elation, vivacity etc.

Boldly courageous; Mettlesome 

A High Spirited person is energetic and happy and likes doing energetic and enjoyable things.

यह उस व्यक्ति का स्वभाव  है, वह ऊर्जावान, जोशीला,साहसी, उत्साह से भरा व जीवन्त होता है।

कठिन  परिस्थितियों मे, रोग की अवस्था मे विशेषकर कठिन  रोगो से जूझते समय भी इसप्रकार का स्वभाव बना रहना ही High Spirited होता है।

ये व्यक्ति सदा ही उत्साह से भरे नजर आते हैं, इनको देखकर आप इनसे प्रभावित हुए बिना न रह पाऐंगे।


एक वृद्ध  पुरुष  जिनको कैंसर था वे  इतने ऊर्जावान व उत्साह  से भरे थे कि वे उस कोर्ट  मे जाकर बैठ जाते थे जिसमे  उनका बेटा जज था, और वहां बैठकर कोर्ट  प्रोसीडिंग देखकर उससे आनंदित होते, सर्जन ने कहा आपका पैर काटना पडेगा, तो वे तुरंत तैयार  हो गए  काट दो।

कभी कभी ज्वर होने पर या कोई  ऐसा रोग जिसमे शरीर शक्तिहीन  हो जाता है ऐसे रोग मे भी कुछ लोग उत्साहित व ऊर्जावान बने रहते है और कहते है मुझे इसकी परवाह  नही यह एक दो दिन  मे चला ही जाएगा, मुझे इससे कोई परेशानी नही हो रही है।

कुछ  बच्चे ऐसे होते है जो प्रसन्नचित्त,उत्साही व ऊर्जावान बने रहते है उन्हे गिरने व चोट का भय नही लगता कही भी चढ जाते हैं कही से भी कूद जाते है  उन्हे रोक पाना कठिन होता है।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...