Blog Archive

Sunday, September 10, 2023

Cantharis: Case Of Laryngitis


एक Case 41 साल की एक महिला Laryngitis से पीड़ित होने के कारण कुछ दिनों से मेरा इलाज में थीं। उन्हे खांसी थी जो प्रतिदिन शाम 6 बजे बढ़ जाती थी। मैंने कुछ दवाएँ आज़माईं लेकिन सफलता नहीं मिली, 
खांसी इतनी ज़्यादा थी कि उन्होंने एलोपैथी का सहारा लेना शुरू कर दिया। 
इससे भी उसे राहत नहीं मिली। 
वे फिर मेरे पास आई. 

Pt- यह पूरे दिन रहता है लेकिन शाम को बढ़ जाता है। मैं इससे बोर हो गई हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे कमरे तक ही सीमित कर दिया है।' 
मुझे हर वक्त अपने कमरे में रहना पड़ता है. जैसे ही मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती हूं, यह और बढ़ जाती है। 
 इसलिए मैं इससे चिड रही हूं। गुस्सा आता रहता है कि सारा काम पडा है मै कर नही पा रही हूॅ ,करू कैसे बाहर निकल पाऊ तो कुछ करू। किसी भी दवा से कोई फायदा नही हो रहा है।
निम्नलिखित रुब्रिस पर कैंथरिस 30 ,दिया गया
 Ennui
 Anger, pains about
 Irritability, pain from 
 Del. seized as if 
 Business talks of

इसने बेहतरीन काम किया। सबसे पहले उनकी मानसिक अवस्था मे बदलाव आया, खांसी के साथ भी  चिडचिडापन कम महसूस हुआ और अब वे अपने कार्य भी सामान्यतः कर पाई। और फिर उनकी खाॅसी को दो तीन दिन मे ही ठीक कर दिया।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...