खांसी इतनी ज़्यादा थी कि उन्होंने एलोपैथी का सहारा लेना शुरू कर दिया।
इससे भी उसे राहत नहीं मिली।
वे फिर मेरे पास आई.
Pt- यह पूरे दिन रहता है लेकिन शाम को बढ़ जाता है। मैं इससे बोर हो गई हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे कमरे तक ही सीमित कर दिया है।'
मुझे हर वक्त अपने कमरे में रहना पड़ता है. जैसे ही मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती हूं, यह और बढ़ जाती है।
इसलिए मैं इससे चिड रही हूं। गुस्सा आता रहता है कि सारा काम पडा है मै कर नही पा रही हूॅ ,करू कैसे बाहर निकल पाऊ तो कुछ करू। किसी भी दवा से कोई फायदा नही हो रहा है।
निम्नलिखित रुब्रिस पर कैंथरिस 30 ,दिया गया
Ennui
Anger, pains about
Irritability, pain from
Del. seized as if
Business talks of
इसने बेहतरीन काम किया। सबसे पहले उनकी मानसिक अवस्था मे बदलाव आया, खांसी के साथ भी चिडचिडापन कम महसूस हुआ और अब वे अपने कार्य भी सामान्यतः कर पाई। और फिर उनकी खाॅसी को दो तीन दिन मे ही ठीक कर दिया।
Excellent 👌👍
ReplyDelete