Blog Archive

Showing posts with label #Homoeopathy. Show all posts
Showing posts with label #Homoeopathy. Show all posts

Friday, May 10, 2024

Hyoscyamus Case of Depression cured with Homoeopathic medicine Hyoscyamus Niger

एक 17 वर्ष की युवती जो 12वीं क्लास में पढ़ती है उसको एंजायटी डिप्रैशन की समस्या हो गई।

 जिसके लिए उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने उस बच्ची को कुछ दवाइयां दी, जिससे उसे घबराहट में तो थोड़ा आराम मिला।
 लेकिन उसकी मनोदशा अभी भी ठीक नहीं थी और उसे लग रहा था कि ऐलो दवाई से उसको और नुकसान हो रहा है ।
Del. Poisoned, medicine being; poisoned by
उसे सारा दिन नींद सी आती रहती है इसलिए उसने उन दवाइयां को पिछले एक सप्ताह से लेना बंद कर दिया था। जिससे अब उसकी तकलीफे फिर  से वापस आने लगी हैं। 
उसके माता पिता इलाज हेतु अपने परिचत होम्योपैथिक चिकित्सक के पास  ले गए, जिन्होने उन्हे हमारे पास आने की राय दी।

रोगी ने बताया कि वह सारा दिन सोई सोई रहती है, शरीर में कोई जान नहीं है; बिल्कुल निष्क्रिय सा रहता है, नींद नींद सी आती रहती है, घबराहट सी होती रहती है, काम में मन नहीं लगता, कुछ भी अच्छा नहीं लगता, समझ में नहीं आता कि यह सब क्या हो रहा है।
रोना रोना सा आता है, बेचैनी होती है लोगों से डर लगता है।
 कभी-कभी आसपास की चीज भी अजीब अजीब सी लगती है।
Delusion Strange surroundings seem

  पहले तो दिन में एक दो बार ही लगता था। किंतु अब यह लगता ही रहता है। 
Fear, everything constant of
सब अजीब अजीब सा लगता रहता है, समझ नहीं आता कि मैं कौन हूं, फिर मम्मी पापा कौन है। सब अजीब सब अजीब अजीब सा लगता है। 
Recognise does not anyone
Delusion, Strange familiar things seem
सुबह के समय ज्यादा दिक्कत रहती है जबकि शाम आते आते थोड़ा ठीक लगने लगता है।
 सुबह के समय उठा नहीं जाता है।

बच्ची पढ़ने में एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटेलिजेंट है और अपने स्कूल के टॉपर बच्चों में आती है, परंतु तकलीफ के कारण अब इस बार यह अपने हाफ इयरली एग्जाम भी नहीं दे पाई है। जबकि वह कभी भी कोई टेस्ट नहीं छोड़ती थी।
हालांकि पढ़ाई कर रही है ट्यूशन भी जाती है परंतु फिर भी परेशान है।
मैंने बच्ची से पूछा बेटे जो पढ़ती हो वह समझ आ जाता है?
तो उसने बताया कि समझने में कोई परेशानी नहीं होती जो भी मैं पढ़ती हूं वह मुझे आसानी से समझ आ जाता है 
Comprehension easy
लेकिन नींद नींद से आती रहती है इसलिए उठने का ही मन नहीं करता, सोती रहती हूं।
 अगर कोई उठाता है तो चिड जाती हूँ कोई कुछ बोलता है तब भी चिड जाती हूँ।
Irritability aroused when
Irritability spoken to when
यह समस्या उसे तब से शुरू हुई  जब लगभग 3 माह पूर्व उसके मामा जी की अचानक मृत्यु हो गई, उस से एक सदमा सा हो गया, उसी समय से ये बीमार रहने लगी है।
Ailments from mental shock


Medicine given Hyoscyamus 30

Sunday, October 29, 2023

Lachesis Muta: Case of Vocal Cord Cyst

आज का केस एक 36 वर्षीय महिला का है 
जिसको वोकल कॉर्ड पर सिस्ट हो गई है । 
पिछले 6 महीने से उनको गला बैठने की शिकायत थी शुरुआत में उन्होंने सोचा कि  बहुत दिन तक प्रतिदिन आम पापड़ खाने के कारण गला बैठ गया ।
जोकि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा परंतु जब वह बहुत दिन तक (2 से 3 महीने ) भी ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को कंसल्ट किया जिन्होंने कुछ दवाई दी जिनमें स्टीराइड भी थे उनको खाने से कुछ राहत मिल गई थी डॉक्टर ने रेस्ट करने के लिए कहा था थोड़े दिन राहत मिलने के बाद जब बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ, उन्होंने किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जिन्होंने उन्हें अपनी कुछ दवाइयां दी व कुछ Dr Reckwegs No. भी दिए जिनको लेने से उन्हें लगा कुछ दिन के लिए राहत मिल गई है 
परंतु  फिर भी ठीक नहीं हो पाई । इसके लिए उन्होंने फिर ईएनटी को कंसल्ट किया
जिसने लैरिंजोस्कोपी  की तो उसे मालूम चला कि इनकी वोकल कॉर्ड में सिस्ट है।
डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।

इनके एक रिश्तेदार का इलाज वोकल कॉर्ड पॉलिप के लिए मेरे पास पहले हो चुका है, वह ठीक हो गया था इसलिए उसने इन्हें मेरे पास आने की सलाह दी।

जब यह महिला आई इसने बताया की मुझे लगता था कि मैंने आम पापड़ खाया है बहुत दिन तक खाती रही हूं शायद इसीलिए मेरे गले की आवाज बैठ गई है 

और थोड़े दिन में ठीक हो जाएगी, पर यह ठीक नहीं हुई।
अब जब मैं बोलती हूं तो आवाज नहीं निकलती है, बोलने के लिए बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, इस कारण मैं बहुत थक जाती हूं बोलते बोलते आवाज निकलने बिल्कुल बंद हो जाती है
मैंने पूछा फिर आप क्या करती हो
उन्होंने बताया कि जब आवाज निकाली बंद हो जाती है तो मैं चुप हो जाती हूं
 फिर मैं थोड़ी देर तक बिल्कुल कुछ नहीं बोलती
मैंने पूछा डॉक्टर ने बोलने के लिए मना किया होगा तो आप फिर भी बोलती हैं?
तो उसने जवाब दिया कि बच्चे छोटे हैं और बच्चों के साथ बोलना ही पड़ता है लेकिन मैं ध्यान रखती हूं,
खाने पीने में भी ध्यान रख रही हूं खट्टी चीजें ठंडी चीजें नहीं खा रही हूॅ।

Frivolous behaviour 
Carefulness
Perseverance 
Superstitious
Del. Wrong he has done
Del. Wrong he has suffered 

The key rubric that is directly applicable is


Loquacity, hoarseness; only kept in check by
Only medicine Lach

Lachesis 30  दी गई जिससे पहले सप्ताह में ही आवाज में बहुत आराम हो गया अब पेशेंट आराम से बोल पा रही है बोलने पर जो आवाज निकलने बंद हो जाती थी वह अब नहीं हो रही है।

Sunday, September 10, 2023

Cantharis: Case Of Laryngitis


एक Case 41 साल की एक महिला Laryngitis से पीड़ित होने के कारण कुछ दिनों से मेरा इलाज में थीं। उन्हे खांसी थी जो प्रतिदिन शाम 6 बजे बढ़ जाती थी। मैंने कुछ दवाएँ आज़माईं लेकिन सफलता नहीं मिली, 
खांसी इतनी ज़्यादा थी कि उन्होंने एलोपैथी का सहारा लेना शुरू कर दिया। 
इससे भी उसे राहत नहीं मिली। 
वे फिर मेरे पास आई. 

Pt- यह पूरे दिन रहता है लेकिन शाम को बढ़ जाता है। मैं इससे बोर हो गई हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे कमरे तक ही सीमित कर दिया है।' 
मुझे हर वक्त अपने कमरे में रहना पड़ता है. जैसे ही मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती हूं, यह और बढ़ जाती है। 
 इसलिए मैं इससे चिड रही हूं। गुस्सा आता रहता है कि सारा काम पडा है मै कर नही पा रही हूॅ ,करू कैसे बाहर निकल पाऊ तो कुछ करू। किसी भी दवा से कोई फायदा नही हो रहा है।
निम्नलिखित रुब्रिस पर कैंथरिस 30 ,दिया गया
 Ennui
 Anger, pains about
 Irritability, pain from 
 Del. seized as if 
 Business talks of

इसने बेहतरीन काम किया। सबसे पहले उनकी मानसिक अवस्था मे बदलाव आया, खांसी के साथ भी  चिडचिडापन कम महसूस हुआ और अब वे अपने कार्य भी सामान्यतः कर पाई। और फिर उनकी खाॅसी को दो तीन दिन मे ही ठीक कर दिया।

Sunday, July 23, 2023

Paris Quadrifolia: Case of Tinea versicolor


एक पुरुष रोगी जिसकी कास्मेटिक की दुकान है उसके  हाथों पर  Tinea versicolor था जो काफी दिनों से था परंतु पेशेंट ने उस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जब मैं अपनी पत्नी की दवाई लेने आया तो पत्नी ने कहा कि उनके हाथों पर यह क्या सफेद सफेद निशान हो गए हैं क्या यह सफेद दाग हो गए हैं।
मैंने हाथ देखा तो मैंने उन्हें बताया कि यह सफेद दाग नहीं है। एक प्रकार का इंफेक्शन है।

रोगी ने कहा कि पता नहीं क्या हो गया मुझे तो पहले कभी हुआ भी नहीं पता नही क्या हो गया है।
Del. Strange land as if in

मैंने पूछा कि आपको इससे कोई चिंता फिकर भी है क्या?
उसने हंसते हुए जवाब दिया की चिंता की क्या बात है , चिंता कोई नहीं है।
मैंने पूछा इससे कोई दिक्कत?
नहीं कोई दिक्कत नहीं
लोगों के सामने दिखने पर कोई झिझक?
नहीं कोई ऐसी झिझक नहीं ।
Frivolous behaviour

उपरोक्त रोगी में और कोई लक्षण नहीं मिला।
उसको  Paris Quadrifolia 30 दी गई जिससे 15 दिन मे ही उसका रोग ठीक हो गया।

Friday, July 7, 2023

Pyrogenium: Case of Fever

एक मित्र की 7-8 वर्ष की बिटिया को ज्वर होने पर उनसे फोन पर बात हुई।
बच्ची से निम्नलिखित बात हुई
रोगी- अंकल बुखार हो रहा है और कुछ नही हो रहा।
- खाँसी भी हो रही है और कुछ नही हो रहा।
- मुझे न शिकायत करनी है मम्मी पापा की , ये मुझे कल  स्कूल जाने के लिए मना कर रहे, जबकि मेरा बुखार भी कम हो गया
(Well, says he is well, sick when very) 
पहले 102 था अब ठंडे पानी से नहाने के बाद 99.8 हो गया है  पर फिर भी ये स्कूल भेजने को राजी नही हैंं। मै तो बैग लगाऊंगी।
डा. - तो बुखार ठीक होगा तो सुबह भेज देंगे।
रोगी-अंकल सुबह 7 30 का रिपोर्टिंग टाइम होता है उससे पहले तैयार होना है बाल बनाने है ।
डा. - तो वो सब कर लेना। यदि बुखार न  हुआ तो स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे।
रोगी- सुबह सोचने के चक्कर मे ये मेरा स्कूल छुडवा देंगें।।
(पीछे से बच्ची की मां ने कुछ बताना चाहा तो बच्ची ने कहा अभी दो सीनियर लोग बात कर रहे हैं बीच मे नही बोलते)
{Del., identity errors of personal ) 
डा.- इतना क्या जरूरी है स्कूल जाना?
रोगी- अंकल मुझे मैडम ने काम दे रखा है , मै आधा छोडकर आ गई थी
(Restlessness anxious ) 
स्कूल से, वो करके थोडा सा घूम लूंगी कोर्डिनेटर मैम से मिलने चली जाऊंगी, 
(बीच मे थोडा आवाज स्पष्ट नही आने की बात कही तो बच्ची ने फोन मां को दे दिया)
मां ने बताया कि जब भी इसको बुखार होता है ये लगातार बोलती रहती है और इसके बोलने की स्पीड तेज हो जाती है।, सोती नही मोबाइल देखती है।
(Speech hasty fever during)
(Talking incessant)
(Restlessness, heat during)
(पीछे से बच्ची बोली सोने मे क्या मजा आता है पडे रहो और सपने देखते रहो बस)
मां ने बताया कि बोल रही है, 
मै इंचार्ज हूं 
(Del. enlarged, tall he is very )
सब सब्जेक्ट्स की और काम छूट जाएगा, मैडम कैसे हैंडल करेंगी, 
{Del., identity errors of personal )  
अपना बैग रेडी करके बैठी है।
मेरे बिना मैम का कैसे काम चलेगा।
Overall observation

Loquacity fever during
Del. wealth , imagination of
Thinking faster then ever before especially during fever

On above rubrics 
Pyrogenium 200- was prescribed, which act marvellously and the fever was managed in 2-3 hours and had no recurrence.

Friday, June 30, 2023

Hyoscyamus niger: Case of Corns



एक 45 वर्ष की महिला के बायें पैर के तलुए मे कार्न (Corn) हो गई । 
जब वे मेरे पास आई तब उन्होंने बताया कि उन्होंने एक फुटवियर पहना था जो टाईट था, उसी के बाद उनको कार्न बना है, और
वे मुझे से पूछती है कि उन्हें इसके लिए क्या करना चाहिए क्या कार्न कैप लगा लेना चाहिए अथवा नहीं, 
मैने उनसे पूछा कार्न कैप तो आप मुझसे पूछे बिना भी लगा सकती थी
तब उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भी कार्न हो गया था, जिसपर कार्न कैप लगाई थी, उससे वह और अधिक पक गया था, जिसके बाद वे मेरे पास ही उन्हें लाई थी और होम्योपैथी से ही उसका कार्न ठीक हुआ था, इसलिए वे कार्न कैप लगाने से डर रही है कि कही उनकी कार्न भी पक न जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले एक ही कार्न था किन्तु अब 4-से 6 कार्न हो गए है। जमीन पर खडे रहने के बाद जब पैर उठाया जाये तब दर्द महसूस होता है।
निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Del. Wrong he has suffered
Groping as if in the dark
Fear betrayed of being
Delusion , injury is being Injured

उन्हें हायोसायमस 30 दवा दी गई जिससे उनके.सभी कार्न एक एक करके समाप्त होने लगे।

A 45-year-old woman had corn on the sole of her left foot.

When she came to me she told that she had worn a footwear which was tight, 
after which this corn appeared and 
She asked me what should she do for this, Should she apply a corn cap or not, 
I asked her, you could have applied corn cap it on without asking me.
Then he told that her daughter had also suffered with corn, on which the corn cap was applied, but it caused inflammation  after which she brought them to me and her corn was cured by homeopathy itself, So she is afraid to put a corn cap, So that her corn may not get inflamed. She also told that earlier there was only one corn but now there are 4 to 6 corns. Pain is felt when the leg is raised after standing on the ground. 
Based on the following rubric 

Del., Wrong, he has suffered 
Groping as if in the dark 
Fear betrayed of being 
Delusion , injury is being Injured 

She was given Hyoscyamus 30 medicine, after which all his corns started disappearing one by one.

Thursday, June 29, 2023

Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis


एक 58 वर्ष की महिला जो हमारे पास अपनी बिटिया के इलाज के लिए आती रहती थी।
एक दिन वे बोली मै भी इलाज कराना चाहती हूँ।
हमने पूछा कि क्या समस्या है?
उन्होंने बताया की उनका गला खराब (Allergic pharyngitis) और खांसी रहती है। खाँसी रात मे ज्यादा रहती है और सुबह नींद खुलने पर भी रहती है परन्तु जैसे जैसे दिन बढ़ता है यह कुछ कम हो जाती है।
यह समस्या काफी वर्षों से है जोकि सर्दियों मे हो जाती है 
रात के समय सोते सोते खांसी उठ जाती है, दिन थोड़ा गर्म रहता तो ठीक रहती पर रात मे थोडा तापमान कम होने लगता है तो यह बढ़ जाती है।
जिसके लिए वे कुछ आयुर्वेद की दवा ले लेती है जिससे कुछ राहत हो जाती है और उनको नींद आ जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कारण वे दवा की शीशी अपने बिस्तर के पास ही रखे रहती है।

हमने उनसे पूछा कि आपने इसका इलाज पहले भी कराया है क्या- तब उन्होंने कहा कि बहुत साल से है शुरू मे कराया था कोई फायदा हुआ नही इसलिए फिर कोई इलाज नही कराती बस यही आयुर्वेद की दवा ले लेती हूँ।
अब तो ये हर वर्ष का किस्सा हो गया है, हर वर्ष ऐसा ही होता है। 
सर्दियां आने से पहले ही मै सतर्कता बरतने लगती हूँ, फिर भी पूरे सीजन यही स्थिति रहती है
हमने उनसे पूछा कि तब आपको ऐसा क्यों लगा कि हमसे दवा ली जाए।
तब उन्होंने बताया कि ये बिटिया मेरे पास ही सोती है , रात मे इसने मुझे परेशान देखा तब इसने ही कहा कि आप भी उन डा. को ही दिखा लो।
मुझे भी लगा कि बिटिया को दिखाने तो जाती ही हूँ try करने मे कोई हर्ज भी नहीं है। 

इसलिए आज जब मै बिटिया को दिखाने आई तो लगा कि दिखा लूं।
Reason increased power to
Prejudiced traditional
Cautious
Gambling passion to
Yielding disposition 

उपरोक्त लक्षणों के आधार पर 
Lycopodium 30 दवा दी गई जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गई ।और बार बार होने वाली समस्या से पूर्णतया मुक्त हो गई। 

Wednesday, June 28, 2023

Cantharis: Case of Proctitis


एक महिला जिसकी उम्र 41वर्ष की है, उनको PROCTITIS की समस्या थी, उन्होंने हमें बताया कि पिछले दो तीन दिन से थोडा कब्ज महसूस कर रही थी, उन्हें stool pass करने मे दिक्कत आ रही थी, क्योंकि वे पहले से हमसे अन्य समस्याओं की दवा ले रही थी, तो उन्होंने हमें बताया कि वे कब्ज महसूस कर रही थी जोकि शायद त्योहार मे कुछ खाने पीने की गडबड से हो गई थी। 
पहले तो वे उसे सामान्य समस्या समझती रही, फिर एक दिन उन्होंने फोन पर आने का समय लिया। 
उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति बिगडती जा रही है, शुरू मे उन्हें मल त्याग करते समय थोडा तकलीफ होती थी थोडा परिश्रम से करना पडता था पर हो जाता था परंतु अब तो बिल्कुल बंद हो गया है, यहां तक कि पेशाब भी बंद हो गया है और मलद्वार से सूजन आगे मूत्रमार्ग तक बढती जा रही है। दर्द लगातार बना हुआ है ।पेशाब या मल की हाजत होती है तो परेशान हो जाती हैं क्योंकि अत्यधिक प्रयत्न के बाद भी न तो मल न मूत्र ही कर पाई हैं। अब स्थिति ये है दर्द ऊपर पेट तक बढ गया है पेट फूल रहा है और दर्द के कारण बिल्कुल बैठ भी नही पा रही हैं बैठने से भी बहुत तकलीफ हो रही है, उन्हें लग रहा है जैसे सब कुछ रुक गया है। कुछ करो जिससे इसमे कुछ आराम मिले।
उपरोक्त मानसिक स्थिति को समझते हुए हमने निम्नलिखित रुब्रिक का चुनाव करके CANTHARIS 30 दी। जिससे दो तीन घंटे मे उन्हें काफी आराम हो गया। वे मूत्र त्याग व थोडा कष्ट से मल त्याग भी कर पाई।
Delusion, injury is being injured
Delusion, seized as if
Anxiety stool before
Anxiety urination before
Delirium crying with help for

रात तक वे काफी अच्छा महसूस कर रही थी।
अगले दिन सुबह उन्होंने खडे रहकर कुछ काम किया जिसके बाद उनकी तकलीफ फिर बढ गई। तब उन्हें Cantharis 200 दी गई, उसने उनकी स्थिति को 80-85% तक सुधार दिया, अब वे थोड़ा काम भी कर पा रही थी  पर बीच बीच मे समस्या हो रही थी जिसके लिए 2 दिन बाद Cantharis 1000 दी जिससे वे पूर्ण तया स्वस्थ हो गई।

Tuesday, June 27, 2023

Hepar Sulph: Case of Migraine


एक महिला लगभग 40 वर्ष की उन्हें Migraine की समस्या जिसके लिए वे एक प्रसिद्ध न्यूरोलाजिस्ट से इलाज करवा रही थी, उनके किसी मित्र ने उन्हें हमसे दवा लेने की सलाह दी।
जब वे हमारे पास आई थी बेहद परेशान थी, उन्होंने हमे बताया कि दर्द खाली पेट रहने,  धूप मे जाने या तनाव से होता है, भारी चीजें जैसे चना आदि खाने से भी परेशानी होती है।
मन करता है पडी रहूँ, काम करने का मन नही करता, लेट लेट कर काम करती हूँ, गुस्सा बहुत आता है
पिछली बार जब तेज दर्द हुआ तो हाथ पैर सुन्न से महसूस हो रहे थे। हिम्मत जवाब  दे गई थी।
Discouraged, pain from
उल्टे सीधे विचार मन मे आने लगे हैं कि मर जांऊ या कही चली जांऊ या कपडो मे आग लगा दू।
Destructiveness
Fire wants to set things on
जब से न्यूरोलॉजिस्ट से दवा ले रही है मलद्वार मे खुजली व पेट मे आग सी लगी रहती है।
दर्द के कारण बहुत चिडचिडापन रहता है , 
Irritability pain during
मुझे गलत बात बर्दाश्त नही होती, यदि कोई मुझसे नाजायज़ बात करता है तो मुझे बर्दाश्त नही होता। 
Injustice can't support 
हमने पूछा Tension किस बात की है आपको?
मुझे अपनी फैमिली की टैंशन है मेरे पति जिद करते है कि घर बेचकर गाँव चले जाँए, जबकि मेरा सोचना ये है कि बेटा अभी 12 कक्षा मे है, और उसके कैरियर बनाने के लिए हमे अभी यही रहना चाहिए।
Objective reasonable 
मुझे दुख इसी बात का है कि बच्चों के भविष्य की बात है पर इनके पापा समझ नही पा रहे ये अपने परिवार (अम्मा पिताजी) के हिसाब से चलते है ये नही समझते कि बच्चों के बारे मे सोचना चाहिए।

Anxiety, family about his
Sadness, family for his

उनकी उपरोक्त मनोस्थिति के आधार पर 
उन्हें HEPAR SULPH 30 दी गई , 

जिससे उनकी स्थिति मे काफी सुधार हो गया,

पहले उनकी मनोदशा मे बदलाव आया , 
फिर धीरे धीरे दर्द होना कम से कमतर हो गया और 3-4 महीने मे ही वे बिल्कुल स्वस्थ हो गई।

Saturday, June 24, 2023

Antim Crud: Case of Fever


एक नवयुवक आयु 18 वर्ष, हमारे पास अपने पिता (जोकि स्वयं एक होम्योपैथ हैं ) के साथ आए, उनको पिछले दिन से ज्वर (fever) की समस्या थी। उन्होंने हमे बताया कि गला खराब सा है देखने पर फैरिन्जाइटिस दिखाई दी। ज्वर 100°F के करीब था।
उन्होंने बताया कि खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं  जबकि पहले जब भी ज्वर होता था उसकी अपेक्षाकृत इसबार कमजोरी कम लग रही है। हालांकि कमजोरी है।
Delusion, well, he is
Del. Poor think he is
Del. Wealth imagination of 

हमने उन्हें बैलाडोना 30 लेने का परामर्श दिया। अगले दिन वे थोडा और बेहतर महसूस कर रहे थे परंतु ज्वर अभी 102 था, तो उनको बैलाडोना 200 लेने के लिए फोन.पर ही बताया गया। 

परंतु शाम के समय ज्वर फिर बढा तो अगली सुबह वे फिर क्लीनिक पर उपस्थित हुए। 

हमने युवक से पूछा क्या स्थिति है उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह ज्वर कम हो जाता है लगता है परन्तु शाम से बढने लगता है और रात तक 104 हो जाता है। कल रात जब ठंड सी लगने लगी तो उन्होंने पहले तो एसी बंद किया पर फिर भी जब राहत नही मिली तो वे नीचे आकर माता पिता के कमरे मे सो गए थे। पर उन्होंने किसी को जगाया नहीं।
हमने पूछा, क्यों नही जगाया?
तब उसके पिताजी व बहन से ज्ञात हुआ कि वह किसी से कुछ नही कहता है यदि पानी की प्यास है तो खुद ही नीचे उतरकर आएगा और पानी लेकर चला जाएगा, बाकी सारे दिन बस बिस्तर मे लेटा रहता है।
हमने रोगी से पुष्टि करने के लिए पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मन ही नही करता कुछ करने का बस लेटा रहता हूँ। किसी से कुछ इसलिए नही मांगता क्योंकि लगता है मै खुद ही कर सकता हूं।
हमने पूछा भूख प्यास की क्या स्थिति है। तब उन्होंने बताया कि प्यास तो लगती है पर खाने का मन नही करता, पर जब मम्मी खाना देती हैं तो खा लेता हूँ।
वैसे खिचड़ी वगैरह ही दे रही हैं।
उनके पिता ने बताया कि आज तो ये कह रहा था कि एलोपैथी दिलवा देते ज्वर उतर जाता तो मै कालेज तो चला जाता मेरी अटेंडेंस कम हो रही है।
और वैसे भी हर बार ज्वर होने पर तीन चार दिन तक होम्योपैथी लेने के बाद भी जब आराम नही होता तो एलोपैथी ही लेनी पडती है। 

हमने उनकी उपरोक्त मनोस्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक लिए 

Quiet, disposition
Bed, desire to remain in
Asking, nothing, for
Anxiety, future about
Eat, refuse to, asked, eat only when 

उन्हें Antim Crud 30 दी गई जिससे उनका ज्वर कम होता गया। रात तक 99°F के लगभग आ गया। रात मे वे बिल्कुल आराम से सो पाए, अगले दिन सुबह कोई ज्वर शेष नही था तापमान सामान्य हो चुका था।

Friday, June 23, 2023

Natrum Carb :- Case of GERD cured


Case of GERD cured with Homoeopathic medicine NATRUM CARB

एक 26 वर्ष के युवा जो कि GERD से पीडित थे , वे अपनी माता जी के इलाज हेतु हमारे पास आए थे। माता जी को अप्रत्याशित आराम मिलने पर उन्हें लगा कि उन्हें भी हमसे इलाज कराने की एक बार कोशिश अवश्य करनी चाहिए हो सकता है वह ठीक हो ही जाएं हालांकि वे कई एलोपैथी के चिकित्सकों से परामर्श ले चुके थे। 

उन्होंने हमे बताया 
मुझे खाने का विशेषकर चिकन खाने मे बहुत रुचि है परन्तु बीमारी ऐसी है कि खाने से परेशानी होने लगी है गले में चोकिंग सी व भारीपन का अनुभव होता रहता है सीने मे जलन व गैस बहुत बनती है।
सब मना करते है पर मै बिना nonveg खाए नही रह सकता। भले ही बाद मे परेशानी होती रहे।
मुझे दो ही शौक हैं एक nonveg और एक Gym, इनके बिना मै नही रह सकता।
अब रोज ये खाली पेट का कैप्सूल खाता हूं उसके बाद भी परेशानी होती है तो antacid वगैरह लेना पडता है।
अन्य जानकारी देते समय उन्होंने बताया कि वे सतर्क रहते हैं, प्रत्येक वर्ष अपना फुल बाडी चेक अप कराते है जिससे कि पता रहे शरीर मे कोई गडबड तो नही हो रही।

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Passionate
Gourmand
Gambling passion for
Cautious

Natrum Carb 30 दी गई।
जिससे उन्हे काफी आराम  मिला और Acidity की समस्या समाप्त हो गई,  कैप्सूल भी छूट गया और अब वे आराम से जो उनका पसंदीदा भोजन है वे कर पाते है।

See follow up on my facebook page 

https://fb.watch/lnogDGYojt/?mibextid=ZbWKwL

Thursday, June 22, 2023

Cocculus Indica:- Case of Post Viral cough


एक रोगी जिनको खांसी की समस्या थी
उन्होंने फोन पर बताया कि उनको खांसी तो काफी दिन से है, जब उन्हें बुखार आया था, तो दवा लेने से बुखार तो ठीक हो गया था।
परंतु खांसी रह गई थी, और क्योंकि वो अपने काम मे अत्यंत व्यस्त थे तो मुंह मे लौंग रखकर काम चलाते रहे, ऐसा करने से खांसी कम होती थी।
पर अब जब काम का वह दौर कम हो गया है और अब थोडी फुर्सत है तो खांसी पर ध्यान जा रहा है।
अब लग रहा है कि दवा ले लेनी चाहिए।
इसलिए आज आपसे दवा पूछने के लिए फोन किया।
इसको इस प्रकार समझें

यह रोगी जिसका ज्वर ठीक होने के बाद से खांसी से पीडित था, इसको पता था कि इसे खांसी है परंतु इसने इसके लिए कोई उपाय नही किया।
Recognise the reality and takes it plainly

बल्कि मुंह मे लौंग रख कर काम चलाता रहा।
Yielding disposition

अपने काम मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उसने दवा नही ली
Responsibility taking too seriously

अब जब थोडी फुर्सत मिली तब अपनी बीमारी पर ध्यान गया।
Thinking complaints agg.

अब उसे लगा इसके लिए कुछ किया जाए
Disturbed averse to being

Medicine given was COCCULUS INDICA 30

इस दवा ने खांसी को एक ही दिन में ठीक कर दिया।

Tuesday, June 20, 2023

Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium





एक महिला जिनके पेट मे पिछले दस मिनट से दर्द हो रहा था। वे लगभग 6 बजे हमारे क्लीनिक/निवास पर आईं, उस समय मै किसी अन्य रोगी को देख रहा था, वे आकर वेटिंग एरिया मे कुछ अजीब सी स्थिति मे कुर्सी पकड कर खडी हो गई।
मैने उन्हें खडे देखा तो बैठने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वे बैठ नही पाएगी क्योंकि उन्हें पेट दर्द है।
मै इस बीच पहले वाले रोगी को दवा देने लगा तो वे एक कुर्सी पर बैठ गई। 
लगभग 1 ही मिनट मे जब पेशेंट वाली चेयर रिक्त हुई मैने उनसे आग्रह किया कि इधर आ जाईये,
उन्होंने कहा मै जैसे तैसे तो यहां बैठी हूँ, मैंने एक बार और आग्रह किया तो वे उठने लगी, तब मैने कहा आप वहीं बैठी रहिए कोई बात नही।
फिर मैने पूछा कब से दर्द है तब उन्होंने बताया कि अभी 5 मिनट से दर्द है, वे अभी अपने पिताजी के घर मिलने आईं थी वहां से वापस जाने को थी तो यह दर्द हो गया, क्योंकि उनके पिताजी का घर हमारे घर के निकट ही है तो वे सीधे हमारे पास ही आ गए।
हमने पूछा कुछ ऐसा खाया है क्या जिसके कारण दर्द हो गया हो तो उन्होंने बताया कि नही ऐसा कुछ नही खाया।।
दर्द पूरे पेट मे महसूस हो रहा है और यह नही पता चल पा रहा कि किस जगह से शुरू हुआ है।
बताते समय हमने देखा कि वे थोडा हंसते हुए बोल रही थी।
Gestures, makes, strange attitudes and positions
Calculating inability for
Feigning sick

हमने Lycopodium 30 की तीन डोज 5-5 मिनट पर दीं

पहली डोज के बाद दर्द थोडा कम हुआ वे अनुभव कर पाई कि दर्द नाभि के ऊपर महसूस हो रहा है।
दूसरी डोज के बाद दर्द काफी कम हुआ और वे उठकर घर जाने के लिए तैयार हो गई और तीसरी डोज के बाद दर्द बिल्कुल समाप्त हो ।

Case of Jaundice in 3 years old girl


एक 3 वर्ष की बच्ची जिसको पीलिया की शिकायत थी हमारे पास अपने मम्मी पापा के साथ आई जब वो आई तो पापा की गोद में बैठी हुई थी हमने उसके पापा से कहा कि आप इसको कुर्सी पर बैठा दो और आप दूसरी कुर्सी पर बैठ जाइए जैसे ही उसके पापा ने ऐसा करने की कोशिश की वह बच्ची कुर्सी से उतरकर फिर पापा की गोद में चली गई हमने बच्ची को टॉफी देने की कोशिश की तो उसने अपने पापा के हाथ को पकड़ कर आगे किया और इस प्रकार उसने अपने पिता से आग्रह किया कि वह टॉफी उठाकर उसे दे दे यह सब उसने बिना बोले किया हमने उसके पिता को टॉफी नहीं दी और बच्चे से स्वयं लेने का आग्रह किया परंतु वह बच्ची खड़ी रही और वह अपने पापा के हाथ से टॉफी लेकर ही मानी
उसके माता-पिता ने बताया किसको लगभग 15 दिन पहले दस्त हो गए थे जिसके लिए उसे दवाई दी गई थी उसके बाद उसे फिर बुखार हो गया था जो काफी दिन चला जिसमें उसे एलोपैथिक दवाइयां दी गई थी उसमें उसने खाना पीना बंद कर दिया था तो मां-बाप ने सोचा कि शायद बुखार के कारण या एंटीबायोटिक के कारण यह नहीं खा रही है परंतु धीरे-धीरे उसे पीलिया नजर आने लगा क्योंकि बच्ची के दादा स्वयं होमियोपैथिक डॉक्टर हैं तो उन्होंने स्वयं कुछ दवाई दी परंतु जब आराम नहीं हुआ तो वह हमारे पास बच्चे को लेकर आए 

उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची आजकल कुछ चिड़चिड़ी और जिद्दी हो गई है जो चीज जिस प्रकार चाहती है जब तक वह ना मान ली जाए तब तक जिद पर अड़ी रहती है
हमने बच्चे की दवाई कंफर्म करने के लिए उसे कहा कि हम एक इंजेक्शन लगाएंगे
इंजेक्शन की बात सुनकर बच्ची भयभीत होकर अपने पापा से चिपक गई और घर जाने की जिद करने लगी मां बाप ने बहुत कोशिश करी समझाने की लेकिन वह जिद पर अड़ी रही 

2 दिन बाद जब बच्ची के दादा जी से बात हुई तब उन्होंने बताया की बच्ची मैं काफी सुधार तो रास्ते में घर पहुंचते पहुंचते ही हो गया था और अब बच्ची काफी ठीक है

Rubrics selected were

Carried desire to be
Gestures makes ,indicates his desires by
Clinging ,children in, awakens terrified screams, clings to those near
Fear -injured , of being
Pertinacity

Medicine prescribed Stramonium

Apis Mellifica:- Case of Anorexia



 
एक महिला रोगों जो पिछले काफी समय से खाना पीना ठीक से नही खा रही थी, एक दिन उन्हें सिर दर्द व गर्दन मे मे  कुछ सरसराहट अनुभव हुई ।
तो उनके पति  हमारे पास  ले आए।

हमने पूछा कि क्या  यरेशानी है तो उन्होंने बताया कि कीई परेशानी नही है।
उनके पति  ने समस्या बताई और यह भी बताया कि वे काफी समय से खाना ठीक से नही खा रही है

हमने उनसे  पूछा क्पा बात है?
उन्होंने बताया कि मन नही करता।
हमने पूछा भूख लगती है?
तो उन्होंने  बताया भूख लगती है पर मन नही करता। 
फिर पूछा जब भूख लगती है तब खाती हो । 
उन्होंने  न मे जवाब  दिया 
हमने पूछा कोई कारण?
किसी से कोई झगड़ा?
नहीँ,  बस मन नही करता

The medicine prescribed was 

APIS MEL

And pt. Is absolutely fine now

Rubrics selection 

Indifference lies with eyes closed 
Indifference complain does not
Eat refuses to eat and drink
Del. Well. he is

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

Monday, June 19, 2023

Pulsatilla:- Case of PAN Sinusitis cured with Pulsatlla

जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 32 वर्षीय पुरुष का है जिसको पेन साइनसाइटिस PAN SINUSITIS

(inflammation of all the sinuses) की समस्या है।

4 वर्ष पूर्व भी इसको इसी तरह की समस्या हुई थी उस समय यह कुछ एलोपैथिक दवाइयां लेने के बाद ठीक हो गया था परंतु इस बार दवाओं से भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है इसको इसके कजिन जो कि मुझसे इलाज कराते हैं, ने मुझसे होम्योपैथिक दवाई लेने के लिए बोला है

Credulous

इसने मुझे फोन पर बताया कि इसको जुकाम, आंखों में दर्द, मुंह सूखना, गला सूखना, आंखों में खुजली होना, नाक में इरिटेशन होना और सिर दर्द की समस्या है।

इसकी गारमेंट्स की दुकान है 

इसकी वजह से कुछ भी करने का मन नहीं करता , जब सिर दर्द होता है तो उस समय बहुत चिड़चिड़ा आहट महसूस होने लगती है 

Irritability pain during

मन करता है कि कुछ ना करूं, बहुत परेशान हो रहा हूं 

Disturbed averse to being 

दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा 

Helplessness feeling

डॉक्टर ने कहा है कि जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो तुम्हारा ऑपरेशन करना पड़ेगा

मैंने पूछा जब दर्द होता है तब क्या करते हो?


दर्द इतना ज्यादा होता है की दुकान बंद करके घर चला जाता हूं 

Home desires to go

और जाकर गोली खाकर लेट जाता हूं

Bed desires to remain in 

तीन-चार घंटे में जब थोड़ा आराम होता है तब वापस दुकान पर आता हूं

जिस समय दर्द हो रहा होता है उस समय किसी का बोलना अच्छा नहीं लगता चिड़चिड़ापन रहता हैं।

Spoken to averse to being

मैंने उनसे प्रश्न किया आप को दर्द के समय आराम करना होता है तो आप दुकान में भी लेट सकते हो घर ही क्यों जाते हो।

कहता है कि शरीर गिरा गिरा सा हो जाता है

Torpor

 मन करता है कि घर जाकर बिस्तर में लेट जाऊं।

Bed desires to remain in


इसको Pulsatilla 30 दी गई थी। जिससे एक माह मे वह पूर्णतया ठीक हो गया।


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...