Blog Archive

Showing posts with label #Migraine. Show all posts
Showing posts with label #Migraine. Show all posts

Tuesday, June 27, 2023

Hepar Sulph: Case of Migraine


एक महिला लगभग 40 वर्ष की उन्हें Migraine की समस्या जिसके लिए वे एक प्रसिद्ध न्यूरोलाजिस्ट से इलाज करवा रही थी, उनके किसी मित्र ने उन्हें हमसे दवा लेने की सलाह दी।
जब वे हमारे पास आई थी बेहद परेशान थी, उन्होंने हमे बताया कि दर्द खाली पेट रहने,  धूप मे जाने या तनाव से होता है, भारी चीजें जैसे चना आदि खाने से भी परेशानी होती है।
मन करता है पडी रहूँ, काम करने का मन नही करता, लेट लेट कर काम करती हूँ, गुस्सा बहुत आता है
पिछली बार जब तेज दर्द हुआ तो हाथ पैर सुन्न से महसूस हो रहे थे। हिम्मत जवाब  दे गई थी।
Discouraged, pain from
उल्टे सीधे विचार मन मे आने लगे हैं कि मर जांऊ या कही चली जांऊ या कपडो मे आग लगा दू।
Destructiveness
Fire wants to set things on
जब से न्यूरोलॉजिस्ट से दवा ले रही है मलद्वार मे खुजली व पेट मे आग सी लगी रहती है।
दर्द के कारण बहुत चिडचिडापन रहता है , 
Irritability pain during
मुझे गलत बात बर्दाश्त नही होती, यदि कोई मुझसे नाजायज़ बात करता है तो मुझे बर्दाश्त नही होता। 
Injustice can't support 
हमने पूछा Tension किस बात की है आपको?
मुझे अपनी फैमिली की टैंशन है मेरे पति जिद करते है कि घर बेचकर गाँव चले जाँए, जबकि मेरा सोचना ये है कि बेटा अभी 12 कक्षा मे है, और उसके कैरियर बनाने के लिए हमे अभी यही रहना चाहिए।
Objective reasonable 
मुझे दुख इसी बात का है कि बच्चों के भविष्य की बात है पर इनके पापा समझ नही पा रहे ये अपने परिवार (अम्मा पिताजी) के हिसाब से चलते है ये नही समझते कि बच्चों के बारे मे सोचना चाहिए।

Anxiety, family about his
Sadness, family for his

उनकी उपरोक्त मनोस्थिति के आधार पर 
उन्हें HEPAR SULPH 30 दी गई , 

जिससे उनकी स्थिति मे काफी सुधार हो गया,

पहले उनकी मनोदशा मे बदलाव आया , 
फिर धीरे धीरे दर्द होना कम से कमतर हो गया और 3-4 महीने मे ही वे बिल्कुल स्वस्थ हो गई।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...