Tuesday, July 4, 2023
Thuja Oc: Case of acute headache
Friday, June 30, 2023
Hyoscyamus niger: Case of Corns
Tuesday, June 27, 2023
Hepar Sulph: Case of Migraine
Friday, June 23, 2023
Natrum Carb :- Case of GERD cured
Tuesday, June 20, 2023
Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium
Case of Jaundice in 3 years old girl
Apis Mellifica:- Case of Anorexia
Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum
Monday, June 19, 2023
Pulsatilla:- Case of PAN Sinusitis cured with Pulsatlla
जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 32 वर्षीय पुरुष का है जिसको पेन साइनसाइटिस PAN SINUSITIS
(inflammation of all the sinuses) की समस्या है।
4 वर्ष पूर्व भी इसको इसी तरह की समस्या हुई थी उस समय यह कुछ एलोपैथिक दवाइयां लेने के बाद ठीक हो गया था परंतु इस बार दवाओं से भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है इसको इसके कजिन जो कि मुझसे इलाज कराते हैं, ने मुझसे होम्योपैथिक दवाई लेने के लिए बोला है
Credulous
इसने मुझे फोन पर बताया कि इसको जुकाम, आंखों में दर्द, मुंह सूखना, गला सूखना, आंखों में खुजली होना, नाक में इरिटेशन होना और सिर दर्द की समस्या है।
इसकी गारमेंट्स की दुकान है
इसकी वजह से कुछ भी करने का मन नहीं करता , जब सिर दर्द होता है तो उस समय बहुत चिड़चिड़ा आहट महसूस होने लगती है
Irritability pain during
मन करता है कि कुछ ना करूं, बहुत परेशान हो रहा हूं
Disturbed averse to being
दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा
Helplessness feeling
डॉक्टर ने कहा है कि जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो तुम्हारा ऑपरेशन करना पड़ेगा
मैंने पूछा जब दर्द होता है तब क्या करते हो?
दर्द इतना ज्यादा होता है की दुकान बंद करके घर चला जाता हूं
Home desires to go
और जाकर गोली खाकर लेट जाता हूं
Bed desires to remain in
तीन-चार घंटे में जब थोड़ा आराम होता है तब वापस दुकान पर आता हूं
जिस समय दर्द हो रहा होता है उस समय किसी का बोलना अच्छा नहीं लगता चिड़चिड़ापन रहता हैं।
Spoken to averse to being
मैंने उनसे प्रश्न किया आप को दर्द के समय आराम करना होता है तो आप दुकान में भी लेट सकते हो घर ही क्यों जाते हो।
कहता है कि शरीर गिरा गिरा सा हो जाता है
Torpor
मन करता है कि घर जाकर बिस्तर में लेट जाऊं।
Bed desires to remain in
इसको Pulsatilla 30 दी गई थी। जिससे एक माह मे वह पूर्णतया ठीक हो गया।
Featured Post
Case of Eczema
आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ है उन्होने अपने चित्र के स...
