Plural of Fancy
Noun
Images of something formed in the mind; imaginations especially of delusive or capricious sort; to visualise or interpret as
दिवास्वप्न
मन में किसी प्रकार की छवियां गढ़ लेना, विशेष रूप से मनमौजी या भ्रामक प्रकार की कल्पनाएं करना। कल्पना करके दृश्य देखना, खुली आंखों से सपने देखना।
आपने शेखचिल्ली के किस्से तो अवश्य ही सुने होंगे, शेखचिल्ली के कैरेक्टर में जो मुख्य बात है वह है fancies, किसी भी विषय में खुद ही कुछ न कुछ कहानी गड़ लेता था और उसे साफ साफ होते हुए देखता था और अक्सर उसे ऐसा लगता था कि जो देख रहा है वह वास्तव में हो रहा है। और उस दिवास्वप्न में होने वाली घटनाओं को सत्य मे होता मानकर प्रत्युत्तर कर दिया करता।
इसी प्रकार का एक धारावाहिक दूरदर्शन पर आता था 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' इसमे जो मुख्य किरदार था वह भी fancies किया करता था । अचानक ही बैठे बैठे कुछ ऐसा देखने लगता जो उसकी आकांक्षा है।
यदि आप उपरोक्त दोनो चरित्रो से परिचित होंगे तो शायद बेहतर रूप से इसको पहचान पाएंगे।
अक्सर व्यक्ति ऐसी fancy करता है जैसा वह होना चाहता है या अपेक्षा करता है। व्यक्ति की fancy उसके subconscious mind मे चल रहे विचारो का एक प्रस्तुतीकरण होता है।
अधिकांशतः व्यक्ति सुखकर fancies करता है। वह वही देखता है जैसा वह होना चाहता है। काफी परिस्थितियों मे व्यक्ति सुख व आनन्द का अनुभव करने के लिए इस प्रकार के दिवास्वप्न देखने लगता है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog