Noun
It is a state in which one is so convinced and sure that it is undeniable and not worth arguing about
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति समझता है कि उसकी बात यह उसका विचार ऐसा है जिसको नकारा नहीं जा सकता और वहां किसी प्रकार की चर्चा या वाद विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं है। जो वह कह रहा है यह सोचता है वही बिल्कुल सही है और उसमें किसी प्रकार के सुधार की या परिवर्तन की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
यह जिस प्रकार प्रस्तुत होता है उसमें एक निश्चितता का प्रमाण मिलता है, एक प्रकार से यह हठधर्मी मुखरता जैसी स्थिति है। जिसमें व्यक्ति इसकदर मुखर होता है कि वह किसी की कोई बात सुनना ही नही चाहता, समझता है जो वह कह रहा है, कर रहा है या सोच रहा है वही सर्वथा उचित व सबसे श्रेष्ठ हैं।
उदाहरण
एक महिला जिनको अत्यधिक क्रोध आता था
हमने रोगी के पति से पूछा कि गुस्सा करने के बाद क्या उन्हें कभी यह महसूस होता है कि उनसे गलती हो गई है तो उनके पति ने बताया कि इन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगता कि हमसे कोई गलती हो गई है
यह positiveness होती है।
D/D Positiveness
एक स्थिति है जिसमे व्यक्ति समझता है जो वह सोच, समझ या कर रहा है, वह सही है वह सुनना व समझना नही चहता कि उसमे कोई कमी है न ही मानता है। वह स्वयं को 100% सही समझता है।
जबकि confident व्यक्ति तभी होता है जब उसके पास आवश्यक योग्यता होती है और इस कारण ही वह अपनी सफलता के प्रति आश्वस्त होता है। इसमे एक शुद्धता है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog