Blog Archive

Idealistic

Aq-pet., CAUST., Chin., Ignis-alc.

Adjective

The one who has ideal, and his lifestyle and behaviour is based on that ideal.

ऐसा व्यक्ति जिसके पास आदर्श होता है और उसका जीवन जीने के तरीका व आचरण में उसे आदर्श का प्रभाव प्रकट होता है।

यदि आप किसी को idealistic कहते हैं तब आपका मतलब यह होगा कि उसके जीवन में कुछ आदर्श है और उसका जीवन उन आदर्शों के ऊपर आधारित होता है, भले ही वह व्यवहार या आचरण सामान्य जिंदगी में व्यवहारिक हो तब भी यह व्यक्ति उस ही तरह का जीवन जीने का प्रयास करते हैं जैसा उनके आदर्श ने जिया हो या जीने की शिक्षा दी हो।

जैसे बहुत से लोग गांधीवादी होते हैं वह गांधी को आदर्श मानते हैं और गांधी जी के बताएं मूल्यों को अपने जीवन में अपने आचरण में स्थापित करने का प्रयास करते हैं वही कुछ लोग भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और क्रांतिकारी की तरह जीवन जीने में विश्वास करते हैं।

2 comments:

  1. किसी की भावनाओं की व्याख्या इस से सुंदर नहीं हो सकती।

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...