Blog Archive

Idealistic

Aq-pet., CAUST., Chin., Ignis-alc.

Adjective

The one who has ideal, and his lifestyle and behaviour is based on that ideal.

ऐसा व्यक्ति जिसके पास आदर्श होता है और उसका जीवन जीने के तरीका व आचरण में उसे आदर्श का प्रभाव प्रकट होता है।

यदि आप किसी को idealistic कहते हैं तब आपका मतलब यह होगा कि उसके जीवन में कुछ आदर्श है और उसका जीवन उन आदर्शों के ऊपर आधारित होता है, भले ही वह व्यवहार या आचरण सामान्य जिंदगी में व्यवहारिक हो तब भी यह व्यक्ति उस ही तरह का जीवन जीने का प्रयास करते हैं जैसा उनके आदर्श ने जिया हो या जीने की शिक्षा दी हो।

जैसे बहुत से लोग गांधीवादी होते हैं वह गांधी को आदर्श मानते हैं और गांधी जी के बताएं मूल्यों को अपने जीवन में अपने आचरण में स्थापित करने का प्रयास करते हैं वही कुछ लोग भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और क्रांतिकारी की तरह जीवन जीने में विश्वास करते हैं।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...