Clinging, to attendant
Only medicine Antim Tart
इस रूब्रिक का अर्थ जानते है।
Clinging को लिंक पर जाकर पढें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/clinging.html
To
Preposition
Directed towards something
को
Attendant
Noun
Someone who is serving
सहयोगी या सेवक
अर्थात इस रुब्रिक के अंतर्गत ऐसे रोगी आऐंगे जो अपने सहायक या सेवक से जो कि उनकी देखभाल कर रहा हो या जो उस समय उनके आस पास उपस्थित हो उससे चिपक जाता है। वह उसी के साथ रहना चाहता है। वह स्वयं को उससे अलग नही होने देना चाहता है।
वह उसको स्वयं से दूर नही जाने देना चाहता है और संभव होता है तो वह उसके साथ ही चिपका रहता है।
जैसे Antim tart का शिशु हर समय जो भी उसके पास हो मां-पिता, दादा-दादी, उससे चिपक जाता है उसे अपने पास से हिलने भी नही देता है।उसकी गोद मे ही बैठा रहता है।
क्योंकि Antim Tart मे Clinging Grasp At Others भी है व Carried desires to be constantly भी, अर्थात वह चाहता है कोई हर समय उसका बोझ अपने ऊपर लिए रहे और वह दूसरो को कसकर पकडे रखता है उन्हे अपने पास से हिलने डुलने भी नही देता।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog