Blog Archive

Wednesday, July 16, 2025

Case of Herpes Zoster

Testimonial from the patient 

Who says Miracles don’t happen. In Homeopathy it’s always possible. 
I suffered with HERPES ZOSTER on 24/05/2025. I took some anti allergy medication in the beginning with no positive results. Then this showed its full symptoms to be a confirmed diagnosis of Herpes Zoster. I started with anti viral medicine, Tab Acyclovir 800 mg 5 times a day plus other symptomatic medicines. Continued the treatment till Sunday noon (01/06/2025) when by chance I called Dr Pradeep Sharma , my old dear Doc and I told him my problem. He queried some questions and provided me with the Homeopathic medicine. 

O My Great God , to my pleasant surprise the same time , I started to feel some itching all around the suffering area which is a healing signal. The blisters started to rupture and leak. Next two more days it continued to leak. Today is 04/06/2025 AND the all area is dry , almost healed which can be seen by pics below. and I m sure it will be completely fit in next two more days. 
I’m all thankful to Dr. Pradeep Sharma , really a wonderful Homeopath and I feel very fortunate to have him with me. Wish him every success always !
God Bless him !
.Two photos are of before and one after the treatment !











ये मेरे पिता के अभिन्न मित्र व पेशे से एक चिकित्सक का केस है, इन्हे पिछले एक सप्ताह से हर्पीस जोस्टर हुआ था।
इन्होने मुझे फोन किया और बोले होम्योपैथिक मे हर्पीस के लिए भी कोई दवा आती है, मैने कहा हाँ जी बिलकुल आती है इन्होने पूछा कौन सी मैने बताया कि Ran-b एक अच्छी दवा है।
फिर मैने पूछा किसको हो गया, तब इन्होने बताया कि इनको खुद को हो गया है और,पिछले सप्ताह भर से ये जो दवाएं ले रहे है (जो कि उपरोक्त बताई है)
सारी बात बताने के बाद इन्होने बताया कि शुरू मे तो दर्द नही था पर अब दर्द भी महसूस होने लगा है जो eruption फट जाता है उसमे अधिक दर्द होता है। 
फिर इन्होने मुझसे पूछे कि क्या मेरे पास हर्पीस की उपरोक्त दवा है, यदि है तो क्या मै उन्के घर पर दे पाऊंगा। मैने बोला हाँ जी है भी और मै आपको क्लीनिक से वापस घर जाते समय, देकर जाऊंगा।

बाकी आप सबने देख व पढ लिया है।

दवा बहुत सामान्य दवा दी गई।

Platina 30
Rubrics were

जिस प्रकार से उन्होने पूछा कोई दवा आती है
प्रारंभिक अवस्था मे उन्होने समझा समस्या छोटी है Anti allergic दवा से समाधान हो जाएगा। 
परन्तु जब न हुआ तब antiviral दवा शुरू की उससे भी कोई विशेष लाभ नही मिला और तकलीफ बढती जा रही है।
Delusion injury is being injured

अतः अब उन्हे मदद की आवश्यकता महसूस होने लगी है
Delusion help calling for

परन्तु उन्होने अपनी 
Egotism

के कारण मदद की मांग इसप्रकार की जिससे यह स्पष्ट न हो कि उन्हे मदद चाहिए। 
Shrieking aid for

जो संदेश उन्होने भेजा उसमे भी उन्होने यह लिखा कि by chance बात हो गई जबकि बात केवल इसी विषय के लिए कई गई थी और उनका बोलने का लहजा ऐसा था जैसे वे मुझसे एक commanding tone मे कह रहे हों कि कोई असरदार दवा है तो दे दो।
Dictatorial talking with air of command





No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...