Agar., ant-t, ars., Camph., lac-c-b., Op., phos., puls.
इस रूब्रिक मे 4 शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं
Clinging
इस शब्द का अर्थ निम्न लिंक पर जाकर समझ सकते हैं।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/clinging.html
Grasps
Verb
To hold someone or something firmly
किसी व्यक्ति या वस्तु को कसकर पकड़ लेना
At
Preposition
In direction of someone or something
किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर
Others
Pronoun
A person or thing other than already mentioned
स्वयं के अतिरिक्त किसी अन्य को, दूसरो को
अर्थात इस रुब्रिक का प्रयोग हम उस स्थिति मे करेंगे जब रोगी व्यक्ति दूसरो से इस प्रकार चिपक जाता है कि उन्हे कसकर पकड़ लेता है जिससे उनका हिलना डालना या इधर उधर हो पाना संभव नही हो पाता।
जैसे कभी कभी बच्चों के केस मे बच्चा अपने मां-पिता या किसी अन्य से इस प्रकार चिपक जाता है कि वह उन्हें एक क्षण के लिए भी स्वयं से दूर नही जाने देता, कई बार तो बच्चे मां को बाथरूम भी नहीं जाने देते।
व्यस्को मे यह देखा गया है कि कभी रोगी व्यक्ति अपने पति या पत्नी या मां को अपने पास बैठा कर उन्हे पकड लेते है, उन्हे एक पल के लिए भी हटने नही देते हैं।
कभी कभार ऐसा भी होता है रोगी अपने चिकित्सक को कसकर पकड़ लेता है , चिकित्सक चाहता है कि रोगी उसे छोड़कर चला जाए क्योकि इतना अधिक कसकर पकड़ लिया है कि वह सह नही पा रहा है, परन्तु रोगी उसे छोड़ ही नही रहा है। चिकित्सक कह रहा है किसी अन्य को दिखा लीजिए, तो रोगी कहता है कि मुझे आपसे ही तसल्ली मिलती है मै आपको छोड़कर नही जाऊंगा, मेरा इलाज तो आपको ही करना होगा।
उदाहरण
एक 11 वर्ष की बिटिया जिसको पेट दर्द की समस्या थी उससे पूछा जब दर्द होता है तब क्या करती हो, तो वह कहती है जब दर्द होता है है मै मम्मी या पापा के पास बैठ उनका हाथ कसकर पकड लेती हूं।
Knowledgeble 👌👌👌👍👍👍
ReplyDelete