This rubric consists two words
1 Temper
Noun
It is a state of feeling or frame of mind at a particular time usually dominated by a single strong emotion
यह एक विशेष समय पर भावना की स्थिति या मन की स्थिति है जिसमें आमतौर पर एक प्रबल भावना मन पर हावी हो जाती है।
2 Tantrums
It is a fit of bad temper.
यह एक प्रकार से क्रोध का दौरा जैसा होता है।
उपरोक्त अर्थ के अनुसार इस रुब्रिक का अर्थ निम्न प्रकार से होगा
व्यक्ति को किसी एक समय पर इतना अधिक क्रोध आ जाता है कि उसे कोई होश ही नहीं रहता, जैसे वह पूरी तरह से क्रोध के नियंत्रण में आ गया हो और उसे किसी अन्य विषय का कोई बोध नहीं रहता है।
क्रोध के वशीभूत होकर अप्रिय और विघटनकारी व्यवहार या भावना का विस्फोट Temper tantrum कहलाता है।
यह अक्सर अधूरी जरूर या इच्छाओं की प्रतिक्रिया में घटित होता है, जब व्यक्ति किसी कारण से अपनी आवश्यकताओं या इच्छाओं को व्यक्त नहीं कर पाता और धीरे-धीरे उसके मन में एक frustration होने लगती है तब कई बार एक विस्फोट जैसा क्रोध प्रकट होता है जो बहुत तीव्र होता है। जैसे किसी ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया हो।
बच्चों में इस प्रकार का व्यवहार सामान्यतया मिल जाता है जब बच्चा अपनी इच्छाओं को प्रकट नहीं कर पाता या उसकी इच्छाओं को पूर्ण नहीं किया जाता है तो वह निराश होने लगता है और एक स्थिति ऐसी आती है जब वह ज्वालामुखी की तरह है क्रोध से फट पड़ता है और उसके आसपास स्थित लोग स्तब्ध रह जाते हैं कि यह क्या हो गया। उसे समय पर वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण खो बैठता है और वह सब भी कर बैठता है जो वह कभी सोच भी नहीं सकता इतना क्रोध आ जाता है कि वह तोड़फोड़ भी कर सकता है या बुरा भला भी कह सकत या कुछ भी ऐसा कर सकता है जो उससे अपेक्षित नहीं है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog