Blog Archive

Activity

Noun

It is something that is done, or just the state of doing 

यह कुछ ऐसा है जो किया जाता है, या केवल वह स्थिति जिसमें कुछ किया जा रहा हो।

गतिविधि

जैसे काफी बार आप पूछते हैं और क्या गतिविधि चल रही है यानी आजकल आप क्या कर रहे हो तो Activity होता है कुछ करना। आप जो भी काम करते हैं वह एक Activity होती है आप खाना खा रहे हैं, पानी पी रहे हैं फोन पर कुछ काम कर रहे हैं, Facebook YouTube Instagram telegram WhatsApp Chat आदि यह सब कार्य एक्टिविटी के अंतर्गत आते हैं ।

Blog लिखना व पढ़ना भी एक Activity है।

कभी-कभी बीमारी की स्थिति में जब व्यक्ति को आराम करना चाहिए यूं तो आराम करना भी एक एक्टिविटी ही है परंतु रोगी यह समझता है की वह कुछ नहीं कर रहा है और उस परिस्थिति में उसका मन करता है कि वह कुछ करें, आराम नहीं करना चाहता वह कुछ कार्य करना चाहता है कुछ सकारात्मक कार्य करना चाहता है जिससे कुछ हासिल हो जरूरी नहीं कि वह उस कार्य के एवज में धन प्राप्त करना हो या कोई अन्य चीज प्राप्त करना हो किंतु उसका मकसद सिर्फ कुछ करना होता है । जिससे मन को यह संतुष्टि मिले कि हां हमने कुछ किया है।

अक्सर व्यक्ति के मन में इस प्रकार के विचार तब आते हैं जब वह ऐसी स्थिति में होता है की उसके द्वारा कुछ गतिविधि करना कठिन हो या असंभव हो

कुछ इस प्रकार की बीमारियां होती है जिसमें व्यक्ति आवश्यकता से अधिक सक्रिय होता है उन्हे हम Hyperactive disorders के रूप मे जानते हैं।

काफी बार आपने अपने कुछ वृद्ध व्यक्तियों से सुना होगा कि अब हम रिटायर्ड हो गए हैं करने को कुछ है नहीं, मन चाहता है कि किसी ना किसी कार्य में सक्रिय रहे भले उससे हमें कोई प्रतिफल ना मिले पर व्यस्त रहें।

बहुत से बच्चे बहुत active होते हैं निरंतर किसी ना किसी गतिविधि में लगे रहते हैं, आवश्यक नहीं कि बच्चे ही ऐसा करें बड़े भी ऐसे करते हैं कि वह किसी न किसी गतिविधि में हर समय लगे रहते हैं आप उन्हें जब भी देखेंगे तो उन्हें कुछ ना कुछ करता हुआ ही पाएंगे।

कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो इतने बेचैन होते हैं कि उनको रोकना ही कठिन होता है आप रोकने का प्रयास भी करेंगे तब भी वे नहीं रुकेंगे और कुछ ना कुछ गतिविधि करते ही रहेंगे

काफी बार कुछ व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करते हैं जिनको करने से किसी तरह का भी कोई लाभ नहीं होता जान पड़ता है परंतु वह फिर भी उस तरह की गतिविधि में पूर्ण रूप से सक्रिय रहते हैं

बच्चों के उदाहरण से आप इसे आसानी से समझ पाएंगे की बच्चे खिलौना लेकर खेलने की जगह कभी उस खिलौने का कुछ अंश ( हिस्सा) लगा देंगे कभी फिर हटा देंगे, ड्राइंग बनाने बैठे थोड़ी देर उसमें समय व्यतीत किया और उसके बाद उस कागज हो फाड़कर फेंक दिया।


1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...