Noun
Derived from Medieval Latin Audacitas that means Boldness
Boldness, Dare
the quality of having enough courage to take risks or say impolite things
संकट की स्थिति में जोखिम उठाने का साहस audacity कहलाता है।
किसी व्यक्ति जोकि उम्र या ओहदे में बड़ा हो जिसके सामने बोलने के समय कुछ बातों का लिहाज रखना सामान्यतया स्वीकार्य होता है, ऐसे व्यक्तियों के सामने कुछ ऐसी बातें कह दे जो शिष्टाचारवश नही कही जानी चाहिए कुछ परिस्थितियों मे यह भी audacity ही होती है।
सामान्यत बच्चो मे यह रूब्रिक बहुत आसानी से पकड मे आ जाता है । बच्चा इंजेक्शन से न तो डरता है न ही इंजेक्शन लगाने पर रोता है।
व्यस्क मे यह रुब्रिक पकडने मे हमे देखना होगा कि यह व्यक्ति बहादुर है, जब रोगी को देखते समय आपको यह अनुभव हो कि रोगी अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से जूझ रहा है तब हम इस रुब्रिक का प्रयोग करेंगे।
एक रोगी जिनको bleeding piles की समस्या थी वे इस समस्या को झेल रही थी जबकि दिन मे कई बार stool होता व हर बार bleeding होती थी, फिर भी वे उसका डटकर सामना कर रही थी और उन्हे इस रुब्रिक व कुछ अन्य रुब्रिक के आधार पर Agaricus Muscarius दी गई उससे उनको bleeding होना बन्द हो गया।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog