Adjective
Lively in temper or conduct
Derived from Latin word vivere that is a verb which means "To Live"
So Vivacious means full of life
उत्साहित
इस व्यक्ति का आचरण ही ऐसा हो गया है कि वह जीवंत प्रकट होता है, इनके चेहरे पर एक अलग ऊर्जा दिखाई देती है, अपनी हरकतों से भी यह प्रकट करते हैं कि इनमें कूट कूटकर उर्जा भरी हुई है।
ये बहुत चंचल होते हैं, किसी ना किसी गतिविधि में लगे रहते हैं और भी कुछ ना करेंगे तो हाथ पैर हैं चलते रहते हैं कभी किसी को छूना, कभी किसी को परेशान करना।
ऐसे व्यक्ति जिसके साथ रहते हैं उसको भी active बनाए रखते हैं। यदि आप किसी ग्रुप को देखें तो उसमें एक या दो व्यक्ति ऐसे होंगे जो बहुत ऊर्जावान होंगे और यह ग्रुप के सभी सदस्यों को कोई न कोई activity करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और खुद भी कभी चैन से नहीं बैठते। जो ग्रुप नीरस सा पड़ा हो उनके आते ही पूरे ग्रुप में जान पड़ जाती है।
काफी बार आपने बच्चों को देखा होगा वह हर समय कुछ ना कुछ करते हुए नजर आते हैं कभी dance करेंगे कभी कुछ activity करेंगे कभी face बनाएंगे और कभी कुछ कुछ करते ही रहते हैं और उनके चेहरे से ही ऐसा नजर आता है जैसे इनमें जाने कितनी ऊर्जा है।
हर कार्य को गर्मजोशी के साथ करते हैं, इनके द्वारा प्रत्येक कार्य पूरे उत्साह के साथ किया जाता है।
D/D High Spirited
High Spirited में इससे थोड़ी भिन्नता होती है वे vivacious के साथ courageous भी होते हैं।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog