Blog Archive

Clinging, persons or furniture to

इस रूब्रिक मे 5 शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।

Clinging 

इसका अर्थ जानने के लिए निम्न लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/clinging.html

Persons

Noun

human beings

व्यक्तियों

Or 

Conjunction 

Used in a list of choices

या, अथवा

Furniture

Noun

The things that can be moved 

example table, chair, bed etc

ऐसी वस्तुएं जिन्हें हटाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखा जा सकता हो। जैसे कुर्सी, मेज, पलंग आदि।

To

Preposition 

Directed towards something 

किसी वस्तु की ओर निर्देशित

अर्थात इस रुब्रिक का प्रयोग हम वहां पर करेंगे जहां रोगी व्यक्ति या बच्चा अपने आसपास के किसी व्यक्ति अथवा वस्तु से चिपकने का प्रयास करता है, या चिपकता है। 

उदाहरण से समझें -

रोगी बच्चा जिसे ज्वर हो रहा है वह बिस्तर पर लेटा है वह अपनी मां से चिपका रहेगा यहां तक कि यदि उसे बाथरूम भी जाना हो तो पीछे पीछे वही चला जाएगा, दरवाजे के बाहर ही खडा रहेगा। परन्तु यदि उसको कुछ और ऐसा मिल जाए जिससे वह सुरक्षित अनुभव करे तो उससे चिपक जाता है।

काफी बार परिजन बताते है बच्चा सोते समय किसी खिलोने अथवा तकिये को पकडकर ही सोता है।

व्यस्को मे भी यह रुब्रिक काफी पाया जाता है। 

कई बार रोगी कहता है डॉक्टर साहब मै तो होम्योपैथिक इलाज ही करवाता हूं, मुझे तो होम्योपैथिक दवाई सूट करती है इसलिए मै कोई और दवाई नही खाता हूं।

या फिर वह कहे डॉक्टर साहब मै तो आपके अलावा किसी और से दवा नही लेती। 

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...