एक पेशेंट जिसको बचपन में Bronchial Asthma की शिकायत रह चुकी है जिसके लिए उसने होम्योपैथिक इलाज लिया था और अब वह ठीक है जब वह हमारे पास आया तो उसको 101.5 °F तापमान था , शरीर गिरा गिरा सा है कमजोरी महसूस हो रही है, नाक बह रही है, गले मे दर्द और ठंड लग रही है।
Torpor
वह हमसे कहता है कि डॉक्टर साहब वैसे तो मैं दवाइयां नहीं लेता हूं मैंने बचपन में बहुत दवाइयां खाई है , मुझे दवाइयां खा कर बोरियत सी हो गई है
Ennui
इसलिए मैं दवाइयां नहीं खाता हूं किंतु क्योंकि मुझे लग रहा है कि मेरी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने वाली है इसलिए इससे पहले कि यह और बिगड़े में दवाई लेने आ गया हूं ।
Delusion injury is about to receive
Carefulness
डा. -आपने कोई दवाई अभी तक ली है ?
रोगी- मैं एलोपैथिक दवाइयां नहीं खाता हूं होम्योपैथिक दवाइयां ही खाता हूं इसलिए अभी तक मैंने कोई दवाई नही ली
Haughty
डा.- आपको ऐसा क्यों लग रहा है कि तबीयत खराब हो जाएगी?
रोगी- हमेशा से ऐसा ही होता है पहले नाक बहने शुरू होती है फिर वो काम होता है और फिर तबीयत बिगड़ जाती है,
Prejudiced
मैं नहीं चाहता कि उतनी परेशानी फिर से झेलनी पड़े।
Fear ordeals of
Lycopodium 30 से रातभर मे ही वे काफी ठीक हो गए और अगले दिन ही वे स्वस्थ हो गए।