Blog Archive

Del. Sick-being

Delusion 

को इस लिंक पर जाकर समझें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html

Sick 

Adjective 

Not in working order  

काम करने की स्थिति मे नही, बीमार ।

Being -

Noun

The state of existence

होने की स्थिति 

अर्थात उपरोक्त रुब्रिक को इस प्रकार समझना होगा कि रोगी का ऐसा मानना है कि वह बीमार है, वह शारीरिक, मानसिक, व मनौवैज्ञानिक रूप से अस्वस्थ है व क्रियाशील बने रहने योग्य स्वस्थ नही है। वह इस योग्य नही है कि कुछ कार्य कर पाए, धनोपार्जन कर पाए, या कुछ कलात्मक कर पाए या कुछ भी ऐसा कर पाने के लिए जो कि किया जाना अपेक्षित है, स्वयं को नाकाबिल समझता है। वह ऐसा मानता है कि वह रोगग्रस्त है। 

कोई लाख कोशिश कर ले यह समझाने की कि उसके शरीर मे जो असुविधाजनक स्थिति है वह ऐसी नही है जिससे वह स्वयं को रोगी समझे परन्तु उसके मन मे यह अवधारणा पूरी तरह से घर कर चुकी है कि वह स्वस्थ नही है, बीमार है।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...