Blog Archive

Reverence, for those around him

Reverence -

Noun

It is a gesture of respect, honour or respect felt or shown

यह आदर का भाव है, आदर या सम्मान जो महसूस किया या दिखाया जाता है।


Reverence for those around 

यह रुब्रिक 5 शब्दो से मिलकर बना है रुब्रिक को समझने के लिए इन शब्दों के अर्थ समझना आवश्यक है।

1. Reverence -

Noun

It is a gesture of respect, honour or respect felt or shown

यह आदर का भाव है, आदर या सम्मान जो महसूस किया या दिखाया जाता है।

2. For -

Preposition 

in favour of 

के पक्ष में, के लिए 

3. Those -plural of 'that'

Pronoun

the person indicated, mentioned, or understood from the situation

स्थिति से संकेतित, उल्लेखित या समझा गया व्यक्ति

4. Around 

Adverb

In or near one's present place or situation

किसी की वर्तमान स्थिति, या स्थान पर या उसके निकट उपस्थित 

5. Him

Pronoun

Used in a generic sense or when the gender of the person is unspecified; for third person 

सामान्य अर्थ में या जब व्यक्ति का लिंग निर्दिष्ट न हो 

उसके

उपरोक्त अर्थ के अनुसार इस रुब्रिक का अनुमानित अर्थ निम्न प्रकार होगा

 उस (किसी व्यक्ति) की वर्तमान स्थिति में या उसके निकट उपस्थित व्यक्ति या व्यक्तियों के प्रति सम्मान व आदर कके भाव को प्रदर्शित करना।

यह व्यक्ति जो भी लोग उसके आसपास उपस्थित होते हैं उन लोगों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करता है, ऐसे व्यवहार करता है जिससे उसके आसपास उपस्थित व्यक्ति यह समझेंगे किस व्यक्ति के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। यह सम्मान उसके हृदय से उत्पन्न सम्मान नहीं है, यह केवल उसके आचरण में उपस्थित होता है, वह सम्मान को प्रकट करता है। यह व्यक्ति के आचरण में स्वभावत उपस्थित होता है, किसी के द्वारा जबरन करवाया गया नहीं होता।

जैसे स्कूल के बच्चे टीचर को सामने पाकर उसके सामने सर मैडम इत्यादि शब्दों से उसका सम्मान प्रकट करते हैं तो सामने रहने पर किया जाने वाला सम्मान Reverence कहलाता है।

काफी बार ऐसा देखा गया है कि लोग चिकित्सक के पास जाकर उसके साथ काफी सम्मान से बात करते हैं यह भी Reverence ही होता है ।

कई बार आपने देखा होगा कुछ रोगी जो आपके क्लीनिक में आकर आपसे बेहद सम्मान पूर्वक बातें कर रहे होते हैं और जब बात करते समय वे किसी अन्य व्यक्ति का जिक्र करते हैं उसके लिए सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस व्यक्ति में उनके प्रति कोई सम्मान की भावना नहीं है बल्कि यह सिर्फ जिसके सामने उपस्थित होता है किया जो लोग इसके आसपास उपस्थित होते हैं उनके प्रति सम्मान का प्रदर्शन करता है जबकि इसके मन में उनके प्रति कोई सम्मान वास्तव में नहीं होता।



1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...