Adjective
Someone who is not provident; who is not foreseeing future, not making necessary provisions for future
कोई व्यक्ति जो भविष्य के लिए कोई उपक्रम नही करता है; जो भविष्य नहीं देख रहा है, भविष्य के लिए आवश्यक प्रावधान नहीं कर रहा है।
ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान में ही जीते हैं और भविष्य के प्रति बिल्कुल बेपरवाह रहते है, वे नहीं सोचते कि कल यदि कोई आकस्मिक परिस्थितियों बन गई तो वह कैसे जीवन यापन कर पाएंगे। न ही वे यह सोच पाते हैं की यदि भविष्य में वे कार्य करने लायक सक्षम ना रहे तब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।
वह भविष्य के लिए कोई सामग्री जैसे धन संपत्ति इत्यादि वास्तु संग्रह नहीं करते हैं, क्योंकि उनके मन में भविष्य के प्रति कोई व्यवस्था करने की सोच ही नहीं होती है।
Excellent.
ReplyDelete