Blog Archive

Improvident

Adjective 

Someone who is not provident; who is not foreseeing future, not making necessary provisions for future

कोई व्यक्ति जो भविष्य के लिए कोई उपक्रम नही करता है; जो भविष्य नहीं देख रहा है, भविष्य के लिए आवश्यक प्रावधान नहीं कर रहा है।

ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान में ही जीते हैं और भविष्य के प्रति बिल्कुल बेपरवाह रहते है, वे नहीं सोचते कि कल यदि कोई आकस्मिक परिस्थितियों बन गई तो वह कैसे जीवन यापन कर पाएंगे। न ही वे यह सोच पाते हैं की यदि भविष्य में वे कार्य करने लायक सक्षम ना रहे तब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।

वह भविष्य के लिए कोई सामग्री जैसे धन संपत्ति इत्यादि वास्तु संग्रह नहीं करते हैं, क्योंकि उनके मन में भविष्य के प्रति कोई व्यवस्था करने की सोच ही नहीं होती है।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...