Prophesy
Verb
To say what will happen in future as by divine inspiration.
ईश्वरीय प्रेरणा से भविष्य मे होने वाली घटनाओं को कह देना।
एक ऐसी अवस्था जिसमें व्यक्ति किसी दैवीय कृपा के द्वारा निकट भविष्य में अथवा दूरगामी भविष्य में होने वाली घटनाओं को वर्तमान में ही बता देने का कार्य करता है, उस स्थिति को prophesying कहते हैं।
कुछ लोग इस प्रकार के होते हैं जो अपने ऊपर किसी देवी के आने की बात कहते हैं और उसे समय वे कुछ ऐसी बातें बता देते हैं जो निकट भविष्य में सत्य सिद्ध होती है उनकी यह अवस्था ही उपरोक्त रूब्रिक के अंतर्गत आती है।
कुछ लोग अपने ऊपर सिद्ध होने दावा करते हैं और वह कुछ ऐसी बातें होने का बयान देते हैं भविष्य से संबंधित होती है और जिनका वर्तमान में कुछ भी अनुमान लगाना एक दुष्कर कार्य होता है और यह व्यक्ति ईश्वरीय शक्ति के द्वारा उसे घटना को समय से पहले ही सबके सामने प्रकट कर देते हैं।
कुछ ऐसे भविष्यवक्ता हुए हैं जिन्होंने वर्षों पूर्व भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही लोगों के सामने प्रकट कर दिया था और उनकी यह भविष्यवाणी अलग-अलग पुस्तक आदि के रूप में उपलब्ध है जिनमें उनके द्वारा बताई गई बातें संकलित करके लिखी गई है।
एक रोगी कहता है यह तो मुझे मालूम है कि यह बीमारी ठीक नहीं होगी और यही मेरी मृत्यु का कारण बनेगी, इसलिए आप ऐसी दवाई दो जिससे मुझे तकलीफ ना हो जो झंझट बने रहते हैं वे न हो दर्द वगैरह ना हो जिससे कि मैं अपने दिनचर्या को सामान्य रूप से निर्वाह कर सकूं।
बहुत अच्छी व्याख्या
ReplyDelete