Blog Archive

Monday, July 22, 2024

Natrum Mur Abrupt child in Case of fever

एक 7-8 वर्ष का प्यारा सा बालक जिसको जुकाम व बुखार की समस्या हो रही है, उसकी नाक बन्द हो रही है।

उसने बहुत रूखे से शब्दो मे बताया कि नाक बन्द हो रही है, और बुखार है।
उसके पापा ने बताया कल इसका exam है, तो बोला exam तो बहुत easy आता है उसकी क्या tension करनी।
फिर उसके पिता ने पूछा क्या ibumin ( पैरासिटामोल का सस्पेंशन) दे दे या इंजेक्शन लगा दो, तो बच्चा बोला इंजेक्शन ही लगा दो। ibumin से उल्टी आने को हो जाती है। 

ये सभी बाते उसने बहुत रूखेपन से कही, उसके पिता ने बताया इसका ऐसा ही स्वभाव है। यह बच्चा अपने परिवार मे सभी के साथ ऐसे ही बात करता है, एक दिन इसकी दादी इससे कुछ कह रही थी कि जब तू बडा हो जाएगा तब हम तेरी शादी मे ऐसा करेंगे तो तपाक से बोला तब तक आप जिंदा कहाँ रहोगी।

तभी उसके पिता एक वाक्या बताने लगते हैं कि एक दिन उनकी बेटी को बस मे किसी अन्य छात्र ने कुछ कह दिया था तो वह आकर अपने पिता को बताने लगी, तो यह बच्चा उससे कहता है कि बहन इतनी छोटी छोटी सी बात पापा को बताने की क्या जरूरत है अभी तेरा भाई तेरे साथ है।
जबकि बहन उससे दो वर्ष से अधिक बडी उम्र की है।

मैने उन्हे दवा दी और एक घंटे बाद बताने को कहा।
एक घंटे बाद उन्होने फोन पर बताया कि बच्चे की नाक खुल गई है और वैसे भी आराम लग रहा है। अगली सुबह वह बिल्कुल स्वस्थ था।

Abrupt rough, yet affectionate
Audacity children in
Affectation
Precocity of children 

Insolence 
उपरोक्त लक्षणो के आधार पर बच्चे को Natrum Mur  30 दी गई  जिसने त्वरित कार्य किया । तीन खुराक लेने के बाद नाक खुल गई  व अगली सुबह बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हो गया।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...