Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Absurd
Adjective
Not at all logical or sensible
जो बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है, बेतुका
Ludicrous
Adjective
Very silly, Ridiculous
हास्यास्पद
Figures
Anything that has a physical presence
कोई भी वस्तु या व्यक्ति जो भौतिक रूप से उपस्थित हो।
Are
Verb
To exist or be present
होना या रहना
Present
Being in a particular place
उपस्थित
अर्थात रुब्रिक का आशय इस प्रकार होगा कि जो भी वस्तु आसपास उपस्थित है वे उसे बेतुकी और हास्यास्पद नजर आ रही है वह समझता है की जो भी वस्तुएं उसके निकट उपस्थित है वह कोई भी वाजिब कारण नहीं रखती है उनका कोई तर्कसंगत आधार नहीं है, वे बेबुनियाद है।
वैसे तो यह एक मनोवैज्ञानिक विकार का लक्षण है जिसमें visual hallucinations होते हैं, रोगी को इस प्रकार की आकृतियां दिखाई दे रही है जो बेतुकी व हास्यास्पद हैं। भले ही वे वास्तव में उपस्थित नहीं हो।
परंतु ऐसे व्यक्ति जो मनोवैज्ञानिक विकास से ग्रस्त नहीं है उनमें भी हम इस लक्षण को पहचान कर इस रुब्रिक का प्रयोग कर सकते हैं। इसको कैसे प्रयोग करें, यह समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरण से समझने का हम प्रयास कर रहे हैं।
कई बार ऐसा होता है जब कोई रोगी अपनी किसी रोग का इलाज करने आता है और हम उससे उसकी मानसिक स्थिति के बारे में जानने का प्रयास करते हैं तब कई बार रोगी यह कहते हैं डॉक्टर साहब आप मुझसे इस प्रकार के सवाल क्यों पूछ रहे हैं मैं कोई मानसिक रोगी तो नहीं हूं उसको लगता है कि जैसे हम कोई ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जिसको पूछना तर्कसंगत नहीं है। ऐसी स्थिति में भी इस रुब्रिक को प्रयोग कर सकते हैं।
कुछ बार ऐसा होता है की रोगी महिला हमें आकर बताती हैं कि उनके साथ उनके परिवार में कुछ इस प्रकार के कार्य हो रहे हैं या हरकतें हो रही है जो उसे बड़ी बेतुकी, मूर्खतापूर्ण या हास्यास्पद लगती हैं।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog