Blog Archive

Absorbed

Adjective 
Soaked up, giving all his/her attention to something. 
किसी विषय, काम, विचार आदि में अपना सारा ध्यान लगाना; तल्‍लीन हो जाना, पूरी तरह से समा जाना 

किसी विषय कार्य अथवा विचार में इस कदर सोच मगन हो जाना ध्यान मग्न हो जाना कि इसके अलावा किसी और बात पर ध्यान ही ना जाए, और उस विषय या विचार से बाहर आना ही कठिन हो जाए। कभी-कभी कोई घटना अथवा परिस्थिति मन में इतना अधिक प्रभाव डालती है कि सारा ध्यान उस में ही चला जाता है और किसी अन्य विषय पर चाह कर भी मन नहीं लगता और मन पूरी तरह से उसी विचार में पड़ा रहता है उससे मन का अलग हो पाना बहुत कठिन हो जाता है। जैसे यदि आप मिट्टी में अथवा रेत में एक या दो बूंद पानी की डालें तो वह उस जल को अपने भीतर समा लेती हैं अब उस जल को उस मिट्टी या रेत से अलग कर पाना बहुत कठिन होगा इसी प्रकार जब हमारा किसी विचार मे इस प्रकार समा जाता है की हमारे मन को उस विचार से मुक्त कर पाना अत्यंत कठिन हो उस स्थिति को हम Absorbed कहते है।
कभी-कभी रोग की स्थिति में रोगी का मन अलग अलग तरीके के विचारों से भर जाता है तरह-तरह की चिंताएं होने लगती हैं किंतु कोई एक विचार कभी-कभी मन पर इतना हावी हो जाता है कि मन से उसको हटा पाना एक दुष्कर कार्य हो जाता है।
जैसे APIS MEL. का रोगी अपने परिवार में चल रही कुछ समस्याओं में खो जाता है। 




1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...