Blog Archive

Saturday, June 24, 2023

Antim Crud: Case of Fever


एक नवयुवक आयु 18 वर्ष, हमारे पास अपने पिता (जोकि स्वयं एक होम्योपैथ हैं ) के साथ आए, उनको पिछले दिन से ज्वर (fever) की समस्या थी। उन्होंने हमे बताया कि गला खराब सा है देखने पर फैरिन्जाइटिस दिखाई दी। ज्वर 100°F के करीब था।
उन्होंने बताया कि खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं  जबकि पहले जब भी ज्वर होता था उसकी अपेक्षाकृत इसबार कमजोरी कम लग रही है। हालांकि कमजोरी है।
Delusion, well, he is
Del. Poor think he is
Del. Wealth imagination of 

हमने उन्हें बैलाडोना 30 लेने का परामर्श दिया। अगले दिन वे थोडा और बेहतर महसूस कर रहे थे परंतु ज्वर अभी 102 था, तो उनको बैलाडोना 200 लेने के लिए फोन.पर ही बताया गया। 

परंतु शाम के समय ज्वर फिर बढा तो अगली सुबह वे फिर क्लीनिक पर उपस्थित हुए। 

हमने युवक से पूछा क्या स्थिति है उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह ज्वर कम हो जाता है लगता है परन्तु शाम से बढने लगता है और रात तक 104 हो जाता है। कल रात जब ठंड सी लगने लगी तो उन्होंने पहले तो एसी बंद किया पर फिर भी जब राहत नही मिली तो वे नीचे आकर माता पिता के कमरे मे सो गए थे। पर उन्होंने किसी को जगाया नहीं।
हमने पूछा, क्यों नही जगाया?
तब उसके पिताजी व बहन से ज्ञात हुआ कि वह किसी से कुछ नही कहता है यदि पानी की प्यास है तो खुद ही नीचे उतरकर आएगा और पानी लेकर चला जाएगा, बाकी सारे दिन बस बिस्तर मे लेटा रहता है।
हमने रोगी से पुष्टि करने के लिए पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मन ही नही करता कुछ करने का बस लेटा रहता हूँ। किसी से कुछ इसलिए नही मांगता क्योंकि लगता है मै खुद ही कर सकता हूं।
हमने पूछा भूख प्यास की क्या स्थिति है। तब उन्होंने बताया कि प्यास तो लगती है पर खाने का मन नही करता, पर जब मम्मी खाना देती हैं तो खा लेता हूँ।
वैसे खिचड़ी वगैरह ही दे रही हैं।
उनके पिता ने बताया कि आज तो ये कह रहा था कि एलोपैथी दिलवा देते ज्वर उतर जाता तो मै कालेज तो चला जाता मेरी अटेंडेंस कम हो रही है।
और वैसे भी हर बार ज्वर होने पर तीन चार दिन तक होम्योपैथी लेने के बाद भी जब आराम नही होता तो एलोपैथी ही लेनी पडती है। 

हमने उनकी उपरोक्त मनोस्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक लिए 

Quiet, disposition
Bed, desire to remain in
Asking, nothing, for
Anxiety, future about
Eat, refuse to, asked, eat only when 

उन्हें Antim Crud 30 दी गई जिससे उनका ज्वर कम होता गया। रात तक 99°F के लगभग आ गया। रात मे वे बिल्कुल आराम से सो पाए, अगले दिन सुबह कोई ज्वर शेष नही था तापमान सामान्य हो चुका था।

Bryonia Alba; Case of wrist pain after injury


एक 61 वर्षीय महिला के बांए कलाई में दर्द था ।
1 महीने पहले वह गिर गई थी हाथ के सहारे जाकर टिकी इस कारण उनके बाएं हाथ में दर्द हो रहा था
वैसे उनको Lumbar pain व माइग्रेन की समस्या भी रहती है।

कलाई के दर्द के लिए उन्होंने  स्वयं  ARNICA, RHUS TOX, RUTA दवाई ली 

(Escape attempts to window from)

जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ अब उन्हें लगा यह दर्द बढ़ता जा रहा है 

(Del. Injured is being)

तो उनके पति उनको हमारे पास ले आए।
उन्होंने बताया कि वे खाने पीने का ध्यान रखती हैं 

(Carefulness)

अगर ना रखें तो सिर दर्द हो जाता है। काफी चीजें ऐसी है जिनको लेने से उनको परेशानियां हो जाती है जैसे मट्ठा दही आदि परंतु यह सब खाना वह नहीं छोड़ती है उनका मानना है कि यदि उन्होंने यह सब खाना बंद कर दिया तो फिर कभी-भी इन चीजों को नहीं खा पाएगी

(Del. Rising, could not rise up; he stooped, could not rise up again if he)

उन्हें Bryonia alba 30 दी गई उससे उन्हें काफी लाभ मिला कलाई का दर्द तो बिल्कुल ही ठीक हो गया कमर दर्द में भी आराम मिला और जब तक उन्होंने हमारी दवाई जारी रखें तब तक सिर दर्द की भी कोई शिकायत नहीं हुई लगभग 1 महीने दवा खाकर उन्होंने दवा बंद कर दी।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...