aq-mar., bapt., bar-c., halo., med., stram., tarent.
Delusion
एक ऐसा अह्सास जो रोगी इस समय अनुभव कर रहा है
अधिक समझने के लिए इस लिंक पर जाकर समझें।
Cut off
Intransitive verb
To cease operating, or separate
काम करना बन्द कर देना, या अलग होना
Legs
Noun
Limbs
पैर
Are
यदि सरल शब्दो मे कहें तो रोगी को ऐसा अह्सास हो रहा है कि उसके पैर कट कर अलग हो गए है, या उन्होनें काम करना बंद कर दिया है।
रोगी को ऐसा अनुभव हो रहा है जैसे उसके पैर हैं ही नही।
जैसा हम सबने baptisia के अन्तर्गत पढ़ा है कि रोगी को लगता है उसके शरीर के सभी अंग बिस्तर पर अलग अलग होकर बिखर गए है। यहां इस रूब्रिक मे भी एक प्रकार का अह्सास यह हो सकता है कि रोगी को ऐसा लग रहा है कि उसके पैर कट कर अलग हो गए हैं।
परन्तु पैरो का अशक्त हो जाना या काम करने लायक न रहना भी रोगी को ऐसा ही अह्सास कराता है जैसे उसके पैर है ही नहीं। अब वह चलने-फिरने या खडा होने मे असमर्थ है।
पैरों के विषय मे आप और हम सबने एक मुहावरा सुना है "अपने पैरो पर खडे होना" अर्थात आत्मनिर्भर होना, आर्थिक रूप से भी स्वयं पर निर्भर होना। परन्तु जब रोगी को यह अह्सास हो रहा हो कि अब उसके पैर उससे अलग हो गए है अर्थात अब वह आत्मनिर्भर नही रहा, अब वह कुछ कार्य करने मे दूसरे पर निर्भर है। अब वह अपनी इच्छानुसार कहीं भी आ जा नही सकता।
अब वह किसी के सामने डटकर खडा होने मे असमर्थ है, किसी परिस्थिति मे जब उसे कोई पक्ष लेना हो वह स्वयं को अक्षम पाता है। क्योंकि वह असमर्थ है। अब उतना सक्षम नही रहा जितना पहले था।
यह ऐसा है जैसे बेबस हो जाना।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog