मैने उन्हे आने के लिए कह दिया।
जब वे आए तब उन्होंने बताया कि
उन्हे सवेरे जब नींद खुली तो पेट पर कुछ अजीब सा महसूस हुआ, देखा तो पता लगा कि कुछ लाल निशान है, अंदाज हुआ कि ये तो हर्पीज है।
मन परेशान होकर सोचने लगा कि कैसे हुआ होगा, क्या क्या घटना पिछले दिनो मे हुई है या की गई हैं इन पर गौर किया, क्या क्या खाया पिया था, कहां कहां गए थे। पर कुछ समझ नही आया कि यह हुआ कैसे?
अब ये लग रहा है कि यह तो बडी कष्टदायक समस्या है और बढ जाएगी तो काफी समस्या हो जाएगी, बहुत से रोगियों मे देखा है असहनीय पीडा होती है।
घर मे कुछ मिस्त्री वगैरह लगे है अगर लेटना पड गया तो काम कैसे हो पाएगा।
(एक बात जो उपर नही बताई गई वह है इनका मुझपर विश्वास, जो कभी कभी मुझे एक बडी जिम्मेदारी का अनुभव कराता है। क्योंकि जब कोई आपके ऊपर ज्यादा भरोसा करते है तब स्वभाविक तौर पर जिम्मेदारी बढती जाती है।)
उनकी स्थिति को समझते हुए एक दवा दी गई 30 potency की तीन खुराक जो 15-15 मिनट के अन्तर पर दी गई।
और प्रभाव आप सबके सामने है।
मुझे लगता आप सब भी इस केस को आसानी से साल्व कर लेते,
सबसे पहले inflammation हुई जो शाम तक papules मे बदल गई, यदि हमारी दवा असर न करती तो अगले दिन ये बढ जाती area मे और पुराने papules vesicles मे और फिर blisterमे बदल जाते, परन्तु हुआ उल्टा papules diffuse हो गए और वापस inflammation नजर आ रही थी जो धीरे धीरे समाप्ती की ओर बढ गई।
मैने केस को इस प्रकार समझा कि रोगी बीमारी देखकर
Embarrassed हुआ।
Embarrassed ailments after
उसे लगा ये तो बहुत तकलीफदेह समस्या आने को आतुर हो रही है
Anxiety anticipation from
Fear thunderstorm before
And also
Fear ordeals of
घर मे काम चल रहा है वो कैसे हो पाएगा
Anxiety future about
इस सब को समझकर Gelsemium 30 दी गई थी।
परिणाम आपके सामने है।
धन्यवाद 🙏

