Noun
It is state in which a person is watchful towards danger and ready to deal with it
The word Alert is derived from French word a l'erte which means
'on a watch'
सचेत
यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें व्यक्ति संकट के प्रति चौकस और उससे निपटने के लिए तैयार रहता है।
व्यक्ति खतरे के प्रति सचेत कब होता है, जब उसे ऐसा अनुमान लग रहा हूं की संकट निकट है।
या तो कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें वह हानि सह चुका है, जिसके कारण वह अब सचेत हो गया है और अब वह नहीं चाहता कि पुनः ऐसा कुछ हो।
किंतु मुख्य बात इसमें यह है कि उसे संकट का अंदेशा है जिससे निपटने के लिए उसकी चेतना बढी हुई है।
जैसे अभी आपने देखा कि अत्यधिक वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया था, उस स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने Alert की घोषणा की थी। उसका भी यही तात्पर्य था संकट अपेक्षित है और हानि ना होने पाए।
उदाहरण के तौर पर
एक व्यक्ति जिसको छींक आ गई और उसे गले में दर्द होना शुरू ही हुआ वह तुरंत ही दवा लेने भागेगा और अन्य साधन भी प्रयोग करने प्रारम्भ कर देगा कि बुखार न हो जाए तो इस अवस्था को हमे Alert समझना चाहिए।
एक रोगी जिसके गला बैठ गया था पहले तो वह कुछ दवा लेते रहे किंतु जब ठीक न हुआ तो डॉक्टर ने laryngoscopy की, जिसमें पता चला कि vocal cord polyp के कारण समस्या हो रही है और operation करना होगा, अब उन्हें ध्यान आया कि पहले एक बार किसी surgery के लिए उन्हें anaesthesia दिया, उससे revive होना कठिन हो गया था, अतः अब वे सचेत हो गए और operation से बचने के लिए बिना एक मिनट भी गंवाए तुरंत मेरे पास आ गए।
D/D Carefulness, Cautious
🙏👌👍
ReplyDelete