Blog Archive

Thursday, October 5, 2023

Carcinocin Case of Adenomyosis

एक महिला जिनके पिछले दस वर्षों से Adenomyosis की समस्या थी उनहे पेट मे दर्द के साथ अत्यधिक मासिक स्राव संबंधित समस्या थी। यदि वे अंग्रेजी दवा नही खाती थी तो स्राव फिर से शुरू हो जाता था। उनकी समस्या की शुरुआत हुई जब अचानक से उनके पति की तबीयत बहुत खराब हो गई और काफी प्रयास के बाद भी उनका देहांत हो गया। यह घटनाक्रम इतना अचानक हुआ कि यह उनके लिए एक मानसिक आघात सा था।

तभी से उनको यह समस्या शुरू हुई  डाक्टर साहिबा को दिखाया तो उन्होंने उपरोक्त रोग बताया व उसी के अनुसार उपचार दिया। और तभी से वे ऐलोपैथिक दवाई खा रही थी। यदि दवा न ले तो रक्तस्राव प्रारंभ हो जाता था।

उनका स्वभाव भी बहुत मृदुभाषी था और इतना अच्छा स्वभाव था कि उनके पति की मृत्यु के उपरांत उन्होंने अपने सास ससुर की बहुत सेवा की, उसके बाद उनके सास ससुर ने पुनः विवाह करवाया। उनके वर्तमान पति ने बताया कि इनके स्वभाव के कारण ही उन्होंने इनसे विवाह किया। उनकी भी पहली पत्नि का देहांत हो चुका था और उन्हे डर था कि यदि दूसरी पत्नी का स्वभाव अच्छा ना होगा तो वह उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर सकती है परंतु जब उन्होंने देखा कि यह महिला अपने पति की मृत्यु के उपरांत भी अपने सास ससुर की इतनी अधिक सेवा कर रही है तब ही उन्होंने विवाह के लिए रजामंदी दी।
और आज वे बहुत संतुष्ट है कि उनकी पत्नी उनके व अपने बच्चो की की देखभाल बहुत अच्छी तरह करती हैं कि वे समझते है कि इस देवी स्वरूप महिला के चरण स्पर्श करने चाहिए। 
मैने महसूस किया कि वे बहुत कोमलता से बोल रही थी, उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी।

उनके स्वभाव मे निम्नलिखित रुब्रिक को समझकर उन्हे दवा दी और अंग्रेजी दवा तुरंत बंद करवा दी उससे उन्हें आज लगभग दो वर्ष से अधिक हो चुका है वे बिल्कुल ठीक है।
रुब्रिक इस प्रकार है

Ailments from mental shock
Ailments from death of loved ones
Polite too polite
Maternal instinct exaggerated
Mildness
Smiling

Carcinocin 30 ने उन्हें तुरंत लाभ दिया और अंग्रेजी दवा बंद करने पर उन्हें मासिक स्राव हुआ पर वह सामान्य मात्रा मे ही हुआ व पेट दर्द नही हुआ और 6 दिन मे बंद हो गया । अगले माह समय पर मासिक हुआ और इस बार भी सामान्य मात्रा में स्राव हुआ। तीन माह दवा खिलाकर दवा बन्द कर दी और वे आज तक बिल्कुल स्वस्थ है और अपनी बिटिया के उपचार हेतु हमारे पास आती रहती है।


3 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...