Blog Archive

Monday, January 20, 2025

Case of Fever in child

एक 8 वर्ष का बालक जिसको ज्वर की समस्या थी। जब मेरा क्लीनिक ऑफ करने का समय हुआ तो इसकी मां का फोन आया कि बच्चे को तेज ज्वर है,
और वे दिखाना चाहते है।
जब वे आए तो बच्चे ने अजीब सा चेहरा बना रखा था। जब उसकी मां ने बताया कि सुबह से खेल रहा था पर अब जबसे बिस्तर मे लेटा है तो कह रहा है कि शरीर मे बिल्कुल ताकत नही है, उठ ही नही पाऊंगा। हालांकि तबीयत दिन से ही खराब थी उसकी मां को अब समझ आ रहा है कि था तो वो दिन मे भी बीमार सा पर क्योंकि खेल रहा था तो ध्यान नही गया कि बुखार भी हो सकता है, ये तो जब इसने उपरोक्त बाते बताई है तब बुखार नापने पर पता लगा है कि 102 है।
एक बात उसकी मां ने और बताई कि इसे जब भी बुखार होता है यह नींद मे बुदबुदाता है समझ नही आता क्या बोल रहा है।
मैने उसे निम्नलिखित लक्षण समझते हुए Opium 30 दी, जिससे उसका ज्वर रातभर मे ही ठीक हो गया।

Rubrics taken were 
Gestures, makes strange attitudes and positions
Feigning sickness 
Muttering sleep in, fever during

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...