Noun
It is a state of giving a lot of attention to what they are doing, so that they may not make a mistake, damage something or have an accident
In old English it is 'Carfulnys' which means "Anxiety. Solicitude"
सावधानी
एक ऐसी अवस्था है जिसमें बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है जिससे कि जो कार्य भी कर रहे हैं उसमें कोई गलती ना हो जाए कोई त्रुटि ना रह जाए कोई नुकसान ना हो जाए अथवा कोई दुर्घटना ना हो जाए।
उपरोक्त बातों से यह स्पष्ट है की जब कोई कार्य किया जा रहा हो उस समय की जाने वाली सावधानी की Carefulness है।
यह एक तात्कालिक स्थिति है जिसमें जब कोई किसी समस्या से निपट रहा हो, उस समय उससे निपटने में बरती जाने वाली सावधानी Carefulness होती है।
रोगी व्यक्ति किस प्रकार प्रस्तुत होगा
एक रोगी बताता है कि 2 दिन से गले में हल्की खराश थी, मैंने ठंडा पानी पीना व खट्टी चीज खाना बंद कर दिया है और गरारे भी कर दिए शुरू कर दिए हैं । खाने पीने में ध्यान रख रहा हूं कि कोई चीज ऐसी ना खाऊं जिससे यह समस्या बढ़े।
एक रोगी जब भी आता तो अपनी बीमारी के बारे में हर बात बड़े ध्यान से बताता, मैंने उनसे पूछा आप हर बात इतनी बारीकी से बताते हैं तो उन्होंने बताया कि सर सारे लक्षण सही से बताता हूं जिससे आप सही दवा दे सको यदि कोई लक्षण रह गया और दवा चुनाव करने में चूक हो गई तो भुगतना तो मुझे ही पड़ेगा।
एक रोगी जिसके पथरी है वह कहता है डाक्टर साहब मैने ऐसी चीजें खाना छोड़ दिया जिनसे पथरी बनती है जैसे बीज वाली सब्जी बैंगन भिंडी टमाटर आदि और पानी भी अधिक पीने लगा हूं अपनी टेबल पर पानी रखें रहता हूं और थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीता रहता हूं।
एक रोगी जिसके पेट में दर्द हो गया था जो सिकाई करने से कुछ देर में कम हो गया था पर अब रात होने वाली है, मै इसी कारण दवा लेने आ गया कि यदि रात में तकलीफ़ बढ़ गई तो दिक्कत हो जाएगी, आप चेक कर लो कि दर्द किस वजह से हुआ और कुछ ऐसी दवा दो कि रात में दर्द न हो।
🙏👍👏
ReplyDeleteVery nice 👍👍👍
ReplyDelete